भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में AUS टीम ने कर दिया ये बड़ा ब्लंडर, अब दुनिया के सामने हुआ खुलासा| Hindi News

admin

Share



India vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भारत दौरे की शुरुआत बड़ी भयानक रही है. नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कंगारू टीम पहली पारी में 177 रनों पर ही ढेर हो गई. गेंदबाजी में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रही है. भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बड़ा ब्लंडर कर दिया है, जिसका खुलासा अब दुनिया के सामने हो चुका है. 
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में AUS टीम ने कर दिया ये बड़ा ब्लंडर
ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर इयान हीली दो ऑफ स्पिनर्स नाथन लियोन और टॉड मर्फी को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में एक साथ उतारने के ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजेमेंट के फैसले पर हैरान हैं, क्योंकि इससे टीम के पास स्पिन में विविधता नहीं रह गई. भारत ने पहले टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर आउट कर दिया. रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए. इयान हीली ने ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘मुझे लगता है कि चयन सही नहीं हुआ.’
अब दुनिया के सामने हुआ खुलासा 
इयान हीली ने कहा, ‘मर्फी बहुत अच्छा गेंदबाज हैं, लेकिन एश्टन एगर और मिच स्वेपसन जैसे गेंदबाजों को बेंच पर रखना सही नहीं था. हमें गेंदबाजी में और विविधता और अनुभव की जरूरत थी. हमें बाएं हाथ का स्पिनर (एगर) या लेग स्पिनर चाहिए था जिसकी कमी मार्नस लाबुशेन पूरी कर देता या स्वेपसन को टीम में शामिल करना चाहिए था.’
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link