Raj Kundra Pornography Case Shilpa Shetty Chargesheet Reveals Shocking Facts about Porn Videos | राज कुंद्रा के काम के बारे में कुछ नहीं जानती थीं शिल्पा शेट्टी? बताया कौन कहां बेचता था अश्लील वीडियो

admin

राज कुंद्रा के काम के बारे में कुछ नहीं जानती थीं शिल्पा शेट्टी? बताया कौन कहां बेचता था अश्लील वीडियो



नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भले ही वर्क फ्रंट पर लगातार एक्टिव रहकर स्ट्रॉन्ग बने रहने की पूरी कोशिश कर रही हैं लेकिन ऐसा लगता है कि उनकी और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें फिलहाल कम होने वाली नहीं हैं. हाल ही में मुंबई पुलिस ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. पुलिस ने अश्लील फिल्में बनाने और ऐप के जरिए उनको रिलीज करने के मामले में राज के खिलाफ ये चार्जशीट फाइल की है और इस चार्जशीट में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का पूरा बयान शामिल किया गया है.
शिल्पा ने अपने बयान में क्या कहा?राज कुंद्रा (Raj Kundra) के घर पर 23 जुलाई को छापेमारी के दौरान मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का बयान दर्ज किया था. इस बयान में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने कहा था, ‘दिसंबर 2020 में व्यापार बढ़ाने के लिए जेएल स्ट्रीम नाम की कम्पनी शुरू की. जेएल स्ट्रीमिंग के माध्यम से सोशल स्ट्रीमिंग एप्लिकेशन चलाया जाता है, इसके द्वारा शॉर्ट वीडीयो बनाए जाते हैं इसके अलावा चैटिंग एप्लिकेशन और स्ट्रीमिंग की जाती है.’
मर्जी से किया जाता है अंग प्रदर्शनशिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने बताया, ‘इस कंपनी में राज कुंद्रा (Raj Kundra) बतौर CEO तो रायन थॉर्प चीफ प्रोडक्शन ऑफिसर और करीब 40 लोग काम करते हैं इस कंपनी का सभी व्यवहार राज कुंद्रा (Raj Kundra) देखते हैं. साल 2019 में सौरभ कुशवाहा के आर्म्स प्राइम में भागीदार बने. आर्म्स प्राइम में पूनम पांडे (Poonam Pandey) और दूसरे कलाकार खुद की मर्जी से अंगप्रदर्शन करते हैं. इस बारे में राज कुंद्रा (Raj Kundra) से पूछने पर उन्होंने बताया कि यह OTT प्लेटफॉर्म अच्छा चल रहा है और अच्छा फायदा हो रहा है.’
अश्लील वीडियो बनाकर बेचा थाशिल्पा (Shilpa Shetty) ने कहा कि इसके बाद राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने मुझे बताया कि सौरभ कुशवाहा से उनका कुछ झगड़ा हुआ जिसके बाद वो उस कंपनी से बाहर निकल गए. शिल्पा ने कहा, ‘उमेश कामत वियान इंडस्ट्री में काम करता है, उसे फरवरी 2021 में गिरफ्तार किया गया. इस बारे में पता चलते ही मैंने इस बारे में पूछा तो राज ने बताया कि उमेश कामत और गहना वशिस्ठ ने स्वतंत्र रूप से अलग से अश्लील वीडियो बनवाकर उसे बेचा था.’
राज के काम के बारे में कुछ नहीं पताशिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने बॉलीफेम के बारे में कुछ भी पता नहीं होने की बात कही. उन्होंने कहा, ‘बॉलीफेम इस OTT के बारे में मुझे कुछ नहीं पता. इसके अलावा मुझे आज पता चला की वियान कंपनी से हॉटशॉट के लिए बनाए गए अश्लील वीडियो प्रदीप बक्शी के केनरीन कम्पनी को भेजे जाते हैं. मैं मेरे काम में व्यस्त रहने की वजह से राज कुंद्रा क्या काम कर रहे हैं यह कभी पूछा नहीं और वो मुझे अपने काम से जुड़ी बात कभी नहीं बताते. इस वजह से इस मामले में मुझे कुछ नहीं पता.’
ये भी पढ़ें: Taarak Mehta की ये बोल्ड बाला करेगी ‘बिग बॉस 15’ में एंट्री? रोनित रॉय से भी किया संपर्क

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link