बिनेश पंवारमुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में घुड़चढ़ी के दौरान युवकों का तमंचे पर डिस्को जानलेवा साबित हो गया. तमंचा लेकर डांस कर रहे युवकों ने हर्ष फायरिंग करने लगे, ऐसे में छत पर खड़ी एक महिला को गोली लग गई. गोली लगने से महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं फायरिंग करने वाले पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया.
मामला मुज़फ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर गांव का है. भूपखेड़ी निवासी अमित कुमार की बारात निकल रही थी. बारात के प्रस्थान करने से पहले घुड़चढ़ी हो रही थी, जिसमें डीजे की थाप पर जमकर नाच-गाना हो रहा था. इसी दौरान डीजे पर नाच रहे कुछ युवकों द्वारा हर्ष फायरिंग की गई. गोली छत पर खड़ी होकर नाच देख रही सविता को गोली लग गई. जानकारी मिलते ही घुड़चढ़ी में नाच रहे युवक मौके से भाग निकले. वहीं घायल महिला सविता को तत्काल ही मेरठ में एक अस्पताल ले जा गया. जहां उसे उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया. जानकारी के मुताबिक महिला के आंख के पास गोली लगी है.
युवकों पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज:वहीं पूरे मामले को लेकर रतनपुरी थाना प्रभारी ने का कहना है कि, घायल महिला फिलहाल खतरे से बाहर है. वीडियो के आधार पर घुड़चढ़ी में नाच रहे आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है. घायल महिला के बेटे शिवकुमार ने भूपखेड़ी निवासी माटू पुत्र दिनेश, रोहित पुत्र दिल्लू, आकर्षित पुत्र राधे, गौरव पुत्र धीरज, भूरा पुत्र नरेंद्र और हर्षित पुत्र सुंदर सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा-307 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
आईपीसी की धारा 307 में क्या है प्रावधान :आईपीसी की धारा 307 हत्या के प्रयास के अपराध को परिभाषित करती है . जिसमें यह बताया गया है कि जब कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति की हत्या करने का प्रयास करता है एवं वह हत्या करने में असफल होता है तो उसे हत्या का दोषी माना जाएगा. इसमे 10 साल की सजा और दंड का प्रावधान है .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Muzaffarnagar news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 08, 2023, 17:57 IST
Source link