मेरठ. भले ही डिजिटल दौर में हम मैसेज कर एक क्लिक के माध्यम से अपनी बात दूसरे तक पहुंचा देते हैं, लेकिन भावनाएं व्यक्त करने का जैसा माध्यम चिट्ठी और ग्रीटिंग कार्ड हुआ करते थे, वो अलग ही फीलिंग होती थी. कुछ ऐसा ही नजारा इस बार मेरठ में देखने को मिल रहा है. वैलेंटाइन डे वीक 2023 पर अपने प्यार का इजहार करने के लिए युवा ग्रीटिंग कार्ड की तरफ रुझान दिखा रहे हैं. अपने प्रेमी या प्रेमिका तक दिल की बात पहुंचाने के लिए ग्रीटिंग कार्ड खरीदने वालों की संख्या कम नहीं है.दरअसल युवा अपने दिल की बात शब्दों के साथ ग्रीटिंग कार्ड में लिखकर अपने पार्टनर से शेयर करना चाह रहे हैं. ऐसे नौजवानों का कहना है कि डिजिटल मैसेज के माध्यम से जो फीलिंग हम नहीं जता सकते, वह ग्रीटिंग कार्ड में लिखकर बयां करने का रास्ता मिलता है.
बाजार में ग्रीटिंग कार्डों के रेट की बात करें तो ₹50 से इनकी शुरुआत होती है. सबसे खास बात यह है कि इनमें विभिन्न प्रकार की शायरी लिखी हुई है, जो हिंदी इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में है. एक ऐसा भी कॉलम दिया गया है, जहां आप अपने दिल की बात कह सकते हैं.डिजाइन की बात करें तो ये इतने आकर्षक हैं कि बड़ी संख्या में युवा ग्रीटिंग कार्ड खरीद रहे हैं. पहले देखा जाता था कि लोग अपने दिल की बात का इजहार करने के लिए लव लेटर अर्थात चिट्ठियों का सहारा लेते थे. दौर धीरे-धीरे बदलता चला गया लेकिन एक बार फिर बाजार ग्रीटिंग कार्ड से गुलजार होते हुए दिखाई दे रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 08, 2023, 15:57 IST
Source link