G-20 वीथिका से लेकर ‘मिलेट हट’ तक रहेंगे दीक्षांत समारोह में आकर्षण का केंद्र  – News18 हिंदी

admin

G-20 वीथिका से लेकर 'मिलेट हट' तक रहेंगे दीक्षांत समारोह में आकर्षण का केंद्र  – News18 हिंदी



रिपोर्ट: शाश्वत सिंह

झांसी: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का 27वां दीक्षांत समारोह 7 फरवरी को आयोजित होने वाला है. इस समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल द्वारा विद्यार्थियों को पदक और शोधार्थियों को उपाधि दी जाएगी. पदक और उपाधि के अलावा भी समारोह में कई आकर्षण के केंद्र बनाए गए हैं. दीक्षांत समारोह स्थल पर बुंदेलखंड की लोक चित्रकला और हस्तशिल्प पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी. साथ ही G-20 वीथिका का निर्माण भी यहां किया जा रहा है. बुंदेलखंड के मोटे अनाज के बारे में बताने के लिए एक ‘मिलेट हट’ भी तैयार किया जा रहा है.

इन सभी तैयारियों को देख रहे बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो मुन्ना तिवारी ने बताया कि, दीक्षांत समारोह में इस बार बहुत कुछ नया किया जा रहा है. समारोह में पधारे अतिथियों को बुंदेली लोककला से परिचित करवाने के लिए बुंदेली वीथिका यहां प्रदर्शित की जाएगी. साथ ही भारत को G-20 की मेजबानी का जो अवसर प्राप्त हुआ है, उसके बारे में बताते हुए एक G-20 वीथिका तैयार की गई है. इसमें G-20 से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण बातें प्रदर्शित की जाएंगी. साथ ही बुंदेलखंड के मोटे अनाज के बारे में बताने के लिए एक मिलेट हट भी तैयार किया जा रहा है.

75 को पदक, 95 को उपाधि

गौरतलब है कि, दीक्षांत समारोह में 75 विद्यार्थियों को पदक दिए जाएंगे. इसमें 31 कुलाधिपति पदक और 44 विन्यासीकृत पदक हैं. सर्वाधिक पदक छात्राओं के नाम हैं. इसके अलावा, 95 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि और 70 हजार विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जाएंगी. कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे राज्यपाल विश्वविद्यालय कैंपस में पहुंचेंगी और दीक्षांत समारोह को शुरू करने की अनुमति प्रदान करेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bundelkhand, Jhansi news, UP newsFIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 22:05 IST



Source link