गरीब महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है बकरी पालन, बन रही आत्मनिर्भर – News18 हिंदी

admin

गरीब महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है बकरी पालन, बन रही आत्मनिर्भर – News18 हिंदी



रिपोर्ट – कृष्ण गोपाल द्विवेदीबस्ती. बस्ती जनपद में अब गरीब महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाया जाएगा, इसके लिए उनको जनपद के गरीब बेरोजगार महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है और आगे भी उनको सरकारी सुविधाएं दी जायेंगी. आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की सरकार का प्रयास है की उत्तर प्रदेश को ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला प्रदेश बनाया जाए. इसी क्रम में महिलाओं के योगदान को अहम माना जा रहा है, सरकार महिलाओं को लखपति बनाने की योजना चला रही है ताकि उनको भी आत्मनिर्भर बनाया जा सके. आधी आबादी के आत्मनिर्भर होने पर निश्चित स्वरूप में उत्तर प्रदेश के विकास का स्वर्णिम काल आ जाएगा.

आपको बता दें की बकरी को गरीबों का एटीएम एवं गाय कहा जाता है जिसे आसानी से बेचा जा सकता है. इसलिए अब सरकार गरीब महिलाओं को बकरी पालन के प्रति जागरूक कर रही है. क्योंकि बकरी को पालना और उनको खिलाना काफी आसान होता है. जिसे बेचकर गरीब महिलाए आत्मनिर्भर बन सकेंगी.

किया जा रहा है प्रशिक्षितबकरी पालन के लिए महिलाओं का समूह बनाकर उनको टर्म वाइज प्रशिक्षित किया जा रहा है , ताकि वो बकरी पालन के प्रति जागरूक हो और उनकी बारीकी की समझ सकें. बकरी पालन की ट्रेनिंग मिलने पर वह अपनी बकरियों को स्वस्थ और सुरक्षित रख पाएंगे और उनके अच्छे मूल्य मिलेंगे.

लाखों कमा रही है महिलाएंबस्ती जनपद के रूधौली तहसील निवासी मेहरूनिशा ने बताया की उन्होंने पहले 10 बकरी पाली और जब उनको इससे फायदा मिला तो उन्होंने सरकार बैंक से लोन लेकर 40 बकरियां खरीदी और आज वो इन्हीं बकरियों से सलीना एक लाख तीस हज़ार कमा रही हैं और आत्मनिर्भर बन घरवालों का भी जीवकोपार्जन कर रही हैं.

किया जाएगा मददडीएम बस्ती प्रियंका निरंजन ने बताया कि शासन का मंशा है की हर महिला आत्मनिर्भर बने उसी क्रम में गरीब महिलाओं को बकरी पालन के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है, और प्रशासन द्वारा उनको हर संभव मदद भी की जाएगी. हमारा उद्देश्य है कि हम उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए महिलाओं के विशेष योगदान को सुनिश्चित करें और इसके लिए हर तरह के प्रयास हम कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Goat marketFIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 12:01 IST



Source link