रिपोर्ट:शाश्वत सिंह
झांसी: उत्तर प्रदेश विधान परिषद झांसी-इलाहाबाद खंड शिक्षक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के डॉ. बाबूलाल तिवारी ने जीत हासिल की. उनकी जीत के बाद से ही उनसे जुड़ी तमाम कहानियां चर्चा का विषय बनी हुई हैं. बाबूलाल तिवारी के जीत के तमाम कारण बताए जा रहे हैं. इन सबके बीच यह भी चर्चा है कि बाबूलाल तिवारी के लिए सबसे ज्यादा लकी जो जगह है, वह है बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज. जिस बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज से बाबूलाल तिवारी ने अपनी पढ़ाई शुरु की थी, वहीं से उन्हें विधान परिषद के सदस्य चुने जाने का सर्टिफिकेट भी मिला.
बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज के शिक्षक डॉ. बृजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि बीकेडी और बाबूलाल तिवारी का रिश्ता आत्मा और शरीर का है. 1980 में वह बतौर विद्यार्थी बीकेडी में पढ़ने आए. 1986 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के टिकट पर उन्हे छात्रसंघ का अध्यक्ष चुना गया . इसके बाद वह बतौर शिक्षक बाबूलाल ने बीकेडी कॉलेज जॉइन किया . वह बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के महामंत्री भी रहे.
लकी साबित हुआ बीकेडीडॉ. मिश्रा ने बताया कि बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज डॉ. बाबूलाल तिवारी के लिए वाकई लकी चार्म साबित हुआ है. वह इस कॉलेज से प्राचार्य के तौर पर रिटायर हुए. प्राचार्य के रुप में भी उन्होंने बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज के लिए कई शानदार काम किया . चुनाव की मतगणना के बाद उन्होंने बीकेडी कॉलेज के कोठारी हॉल से ही अपना सर्टिफिकेट प्राप्त किया. उन्होंने 3 बार के एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी को परास्त किया. पहली बार झांसी से कोई व्यक्ति शिक्षक एमएलसी के तौर पर चुना गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: BJP, Jhansi news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : February 05, 2023, 18:56 IST
Source link