नोएडा अथॉरिटी की ‘कबाड़ से जुगाड़’ योजना, सेल्फी पॉइंट भी, जानिए क्या है खासियत – News18 हिंदी

admin

नोएडा अथॉरिटी की 'कबाड़ से जुगाड़' योजना, सेल्फी पॉइंट भी, जानिए क्या है खासियत – News18 हिंदी



नोएडा में प्लास्टिक वेस्ट का प्रयोग सिर्फ गांधी जी चरखा बनाने में नहीं, बल्कि इससे बौद्ध स्तूप, बनारस के घाट, ताजमहल भी बनाया गया. जिसे एक्सप्रेस वे के साथ बने ग्रीन बेल्ट और ग्रीन लूप में रखे गए है. ये अब सेल्फी पॉइंट बन चुके हैं. लखनऊ, आगरा जाने वाले लोग एक्सप्रेस वे पर इनकी सुंदरता को देख सकते हैं.



Source link