ये हैं संत रविदास जी के अनोखे भक्त!, 12 सौ किमी साइकिल चलाकर पहुंचे काशी – News18 हिंदी

admin

ये हैं संत रविदास जी के अनोखे भक्त!, 12 सौ किमी साइकिल चलाकर पहुंचे काशी – News18 हिंदी



रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल वाराणसी. संत शिरोमणि रविदास जी की 646वीं जयंती 5 फरवरी को मनाई जानी है. संत रविदास के जयंती को लेकर उनके जन्मस्थली पर सिर गोवर्धन में तैयारियां पूरी हो गई हैं. भारत के अलावा यूरोप और अमेरिका से भी श्रद्धालु यहां दर्शन को आ रहे हैं. इन सब के बीच संत रविदास के एक सच्चे और बड़े भक्त की चर्चा पूरे मेले क्षेत्र में हो रही है. संत रविदास का ये भक्त 12 सौ किलोमीटर की यात्रा ट्रेन, प्लेन या किसी लक्जरी गाड़ी से नहीं बल्कि साइकिल से करके यहां आया है.दरसअल हरियाणा के करनाल के रहने वाले सुनील कुमार के यूं तो लगभग कई सालों से यहां संत रविदास के जयंती के मौके ओर दर्शन को आते रहें है. लेकिन इस बार वो संत रविदास के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए साइकिल से ही करनाल से काशी की यात्रा पर निकल गए. 1200 किलोमीटर के इस यात्रा में उन्हें 11 दिन का वक्त लगा.22 जनवरी को शुरू की थी यात्रान्यूज 18 लोकल से बात करते हुए सुनील कुमार ने बताया कि साइकिल से करनाल से काशी का सफर मुश्किल था. लेकिन संत रविदास के आशीर्वाद से उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को वो अपनी इस यात्रा पर निकले थे और 1 फरवरी को वो काशी के सिर गोवर्धन पहुंच गए. बताते चलें कि सुनील पेशे से मजदूर हैं लेकिन संत रविदास के प्रति उनकी सच्ची श्रद्धाभाव और भक्ति उन्हें यहां खींच ले आई.1 सप्ताह करेंगे सेवासुनील ने बताया कि अब लगभग 1 सप्ताह तक वो संत गुरु रविदास के इस दर पर रहकर लोगों की सेवा करेंगे. उसके बाद 8 फरवरी को वो वापस काशी के करनाल के लिए लौंट जाएंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 03, 2023, 14:47 IST



Source link