रिपोर्ट – हरिकांत शर्माआगरा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से गुरुवार को आगरा के सदन प्रेक्षागृह में छात्र शक्ति महासंगम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित हुए. इन प्रस्तावों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद( ABVP ) पूरे साल काम करेगी. साथ ही G-20 को लेकर भी महा रैली का आयोजन किया. जिसमें हजारों छात्रों ने हुंकार भरी.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से आयोजित महानगर छात्र शक्ति सम्मेलन में आज दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुए. जिनमें से पहला प्रस्ताव “राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत संभावना एवं वर्तमान की परिदृश्य” है .वही दूसरा प्रस्ताव “स्वावलंबी भारत बनाने में युवाओं की भूमिका”. ये दोनों ही प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए. इन दोनों प्रस्तावों पर एबीवीपी ( ABVP) पूरे साल काम करेगी. वही महानगर मंत्री तान्या सिंह ने बताया कि पूरे देश में पहली बार जिलों में छात्र सम्मेलन हुए हैं.इस विजन के साथ होगा कामतान्या सिंह ने कहा, ‘इन सम्मेलनों में रूपरेखा तय होती है कि पूरे साल किस विजन को लेकर एबीवीपी काम करेगी. हमने इस बार दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव इस सम्मेलन में शामिल किए गए हैं. जिसमें से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत संभावनाएं और वर्तमान के परिदृश्य हैं, तो वहीं दूसरा भारत को कैसे स्वावलंबी बनाया जाए और इस स्वावलंबी भारत को बनाने में युवाओं की किस प्रकार से भूमिका होगी .इस महत्वपूर्ण टॉपिक के साथ हम पूरी साल युवाओं के बीच में जागरूक अभियान भी चलाएंगे’.भारत को जी-20 की पहली बार अध्यक्षता मिली, यह गौरव की बात है बढ़ चढ़के लेंगे हिस्साअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर अध्यक्ष बीके अग्रवाल ने कहा कि भारत को पहली बार जी-20 की अध्यक्षता मिली है. ये हमारे लिए गौरव की बात है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और उनके कार्यकर्ता सभी इस सम्मेलन में बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी तय कर रहे हैं.G -20 के तहत आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं. शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए काम किया जा रहा है. किसी भी तरह के से हमारी देश की छवि उन मेहमानों के सामने खराब ना हो इसके लिए एबीवीपी के कार्यकर्ता लगातार काम कर रहे हैं. साफ जाहिर है कि युवाओं के बलबूते पर यह देश तरक्की के नए आयाम गढ़ रहा है. भविष्य में भारत की धाक सभी देश मानेंगे जिसका एक जीता जागता उदाहरण G-20 समिट है. जिसकी अध्यक्षता पहली बार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री कर रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 03, 2023, 07:33 IST
Source link