Kaushambi: विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर बीजेपी नेता के बेटों ने किया हमला, सिपाही का फटा सिर

admin

Kaushambi: विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर बीजेपी नेता के बेटों ने किया हमला, सिपाही का फटा सिर



हाइलाइट्समारपीट की सूचना पर पहुंचे पुलिस वालों पर बीजेपी नेता के बेटों ने हमला कर दियाहमले में एक सिपाही का सिर फट गया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गयाकौशांबी. यूपी के कौशांबी जिले में फल विक्रेताओं के साथ मारपीट की सूचना पर पहुंचे पुलिस वालों पर बीजेपी नेता के बेटों ने हमला कर दिया. हमले में एक सिपाही का सिर फट गया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. सिपाही के साथ मौजूद दारोगा ने जब उसका बचाव करना चाहा तो बेखौफ दबंगों ने उसके साथ भी हाथापाई की. पुलिस पर हमले की सूचना के बाद भारी पुलिस फोर्स के साथ सीओ केजी सिंह मौके पहुंचे और घायल सिपाही को उपचार के लिए सिराथू पीएचसी में भर्ती कराया गया. सिपाही के सिर में गंभीर चोट होने के चलते डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता ओमप्रकाश के बेटे रामू और जयप्रकाश के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और प्राण घातक हमला करने की धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के करनपुर चौराहे की है.

सीओ सिराथू केजी सिंह ने बताया कि फल विक्रेताओं के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर मारपीट की सूचना प्राप्त हुई थी. विवाद की सूचना पर चौकी प्रभारी चंदन सिंह हमराह कांस्टेबल विकास कुमार के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रहने के लिए दोनों पक्षो को मौके से हटाने का प्रयास किया, तभी रामू पासी और जयप्रकाश ने सिपाही विकास कुमार पर रॉड से हमलाकर कर लहूलुहान कर दिया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि ओम प्रकाश पासी काशी प्रांत के बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व क्षेत्रीय मंत्री रह चुके हैं. ओम प्रकाश पासी का बेटा जय प्रकाश उर्फ राजू मंगलवार की रात करीब आठ बजे चौराहे पर एक फल वाले के पास पहुंचा. फल वाले से कुछ पैसों के लेनदेन का मामला था. फल विक्रेता ने रुपये मांगे तो राजू आपे से बाहर हो गया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. इसके बाद फल विक्रेता ने मामले की सूचना पुलिस को दी. चौकी प्रभारी चंदन सिंह और हमराह सिपाही विकास कुमार मौके पर पहुंचे. दारोगा और सिपाही ने भाजपा नेता के बेटे को रोकने का प्रयास किया तो उसने सिपाही विकास कुमार के सिर पर रॉड से प्रहार कर दिया, जिससे सिपाही लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. जिसे उपचार के लिए पीएचसी सिराथू में एडमिट कराया गया. सिपाही के सिर पर चार टांके लगाए गए है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Kaushambi news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : February 01, 2023, 06:32 IST



Source link