अखंड प्रताप सिंहकानपुर: कानपुर में एक कुत्ते की शव यात्रा निकाली गई है. जो बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है . ढोल नगाड़ों के साथ हाथों में तख्तियां लेकर कानपुर वासियों ने यह विरोध यात्रा निकाली . आपको बता दें इस कुत्ते की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.कानपुर महानगर में बीती गुरुवार को रात में काकादेव में रहने वाले ज्ञानू ने गोली मारकर एक कुत्ते की हत्या कर दी थी. तो वहीं दूसरे कुत्ते का इलाज पशु चिकित्सालय में चल रहा है. इस मामले में मोहल्ले वालों ने ज्ञानू शर्मा के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई है. मोहल्ले वाले लोगों का कहना है कि वह अपराधी प्रवृत्ति का है और अक्सर लड़ाई झगड़ा करता रहता है. इस बार उसने बेजुबानों को गोली मारी है. इस वारदात में एक कुत्ते की मौत हो गई है जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. वहीं पुलिस ने अभी तक ज्ञानू शर्मा को गिरफ्तार नहीं किया है .पुलिस के विरोध में शव यात्रा:पर्वतारोही गुड़िया ठाकुर ने बताया कि इस मामलें में पुलिस में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में पुलिस-प्रशसन के खिलाफ विरोध जताते हुए कुत्ते की शव यात्रा निकाली गई . सभी पशु-प्रेमियों ने धूमधाम से कुत्ते की शव यात्रा निकाली है. इस दौरान कुत्ते के शरीर में फूल माला चढ़ाया गया और उसका पूरे रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 29, 2023, 21:03 IST
Source link