India vs New Zealand 2nd T20: पहले टी20 मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वह बेहतरीन बल्लेबाजी करने में नाकाम साबित हुए थे. भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही हैं. आज लखनऊ में होने वाले दूसरे टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं.
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) के ऊपर भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वह टीम की नाव बीच मंझधार में छोड़कर पवेलियन लौट गए. वह सिर्फ चार रन ही बना पाए. ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) दूसरे टी20 मैच में स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ को मौका दे सकते हैं. वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
बनेंगे गिल के नए साथी
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने घरेलू क्रिकेट में असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में 379 रनों की पारी खेली थी, जो कि रणजी ट्रॉफी के इतिहास में दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. उनके पास ओपनिंग का अनुभव है, जो टीम इंडिया के काम आ सकता है. वह शुभमन गिल के नए ओपनिंग पार्टनर बन सकते हैं.
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से 5 टेस्ट मैचों में 339 रन, 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाए हैं. वहीं, उन्होंने भारत के लिए एक टी20 मैच भी खेला है. 63 IPL मैचों में उन्होंने 1588 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम 1 शतक है.
दूसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शिवम मावी, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं