एक साल तक..! दूल्हे ने रखी अजीब शर्त; अपने ही पिता को जड़ा थप्पड़, दुल्हन ने शादी से किया इनकार

admin

एक साल तक..! दूल्हे ने रखी अजीब शर्त; अपने ही पिता को जड़ा थप्पड़, दुल्हन ने शादी से किया इनकार



चित्रकूट: शादियों की खुशियों के बीच एक थप्पड़ की गूंज और दूल्हे की अजीबो गरीब शर्त की वजह से बारात को बेरंग ही बिना दुल्हन लिए ही लौटना पड़ा. बेटे की हरकत से दूल्हे के पिता भी हैरान रह गए. उन्होंने अपने बेटे को भरे मंडप में तमाचा मार दिया. इसके बाद दूल्हे ने भी पिता को पलट कर मार दिया. इसके बाद हालात कुछ ऐसे बने की दुल्हन ने ही शादी करने से इनकार कर दिया. मामला पुलिस थाने भी पहुंचा, लेकिन दोनों पक्षों में कोई समझौता नहीं हुआ.

मामला उत्तर प्रदेश के चित्रकूट का है. यहां शिवरामपुर कस्बा में शिवनाथ पटेल की बेटी की शादी कानपुर के रिटायर्ड एयरफोर्स जवान के बेटे अमित कटियार के साथ हो रही थी. विवाह कार्यक्रम में पूरी रस्म रिवाज के साथ बारातियों का स्वागत व द्वारचार सहित जयमाल हुआ. लेकिन इस दौरान दूल्हा बार-बार दुल्हन के कमरे में जाकर उससे बात कर रहा था. तभी देर रात को चढ़ावा की रस्म के दौरान अचानक दुल्हन व उसकी मां ने शादी करने से इनकार कर दिया.

एक साल तक विदाई नहीं, पिता को मारा थप्पड़आरोप है कि दूल्हा कई बार दुल्हन के पास आया और कहा कि एक साल तक उसकी विदाई नहीं करेंगे. उसे आगे की पढ़ाई अब चित्रकूट के बजाए कानपुर से ही करनी होगी. इन्हीं सब बातों को लेकर वाद-विवाद बढ गया. दूल्हे की हरकत देखकर उसके पिता भी अपना आपा खो बैठे और उन्होंने अपने बेटे को थप्पड़ मार दिया. दूल्हे ने पिता के सबके सामने थप्पड़ मारने को अपना अपमान समझा. उसने भी पलटकर अपने पिता को थप्पड़ जड़ दिया. नजारा देख दुल्हन और उसके परिजनों ने शादी करने से मना कर दिया. शादी की अन्य रस्में रोक दी गई.

पुलिस की एंट्री से थमा विवाददुल्हन के शादी से इंकार के बाद वर पक्ष की तरह से आरोप लगाया कि शादी के पहले तय की गई बातों के अनुसार स्वागत और विवाह की रस्म नहीं की गई. सूचना मिले पर चौकी प्रभारी रजोल नागर भी शादी स्थल पर पहुंच गए. उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन नतीजा नहीं निकला. हालात मारपीट तक पहुंचने के बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंची. चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों ने अपने अपने खर्च लौटाने की बात कही. दोनों के बीच लेन-देन का समझौता होने के बाद वर पक्ष बैरंग लौट गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 27, 2023, 22:15 IST



Source link