नोएडा: बीते दिनों पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद दिल्ली-नोएडा में ठंड अचानक बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते में बारिश भी पड़ सकती है. ऐसे में लोगों का सहारा रूम हीटर ही होता है, ताकि वो खुद को ठंड से बचा सके. लेकिन इस हीटर ने कई लोगों की जान ले ली. बीते दिनों सेक्टर-74 की एक सोसाइटी में एक गार्ड की मृत्यु दम घुटने से हो गई. ऐसे में जरूरी है हीटर जलाकर रखने से पहले कुछ चीजे जान लें. ताकि कहीं आप किसी अनोहीन के शिकार ना हो जाएं.न्यूज 18 लोकल की टीम रूम हीटर से हो रहीं मौतों के बाद हीटर से जुड़े कुछ सवालों के जवाब लेने के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर के पास पहुंची. डॉक्टर प्रदीप शैलत ने बताया की किन परिस्थियों में हादसे हो जाते हैं और कैसे उनसे बचा जाए. साथ ही ये भी बताया कि मार्केट से खरीददते समय किस हीटर का चयन करना चाहिए. डॉक्टर प्रदीप शैलत से खास बातचीत के कुछ प्रमुख अंशQ.हीटर जलाकर सोने से मौत क्यों हो जाती है?A. हीटर जलाकर रखने से कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड भर जाता है. जिससे लोग पहले तो बेहोश हो जाते हैं. लेकिन लोगों को लगता है कि उन्हें अच्छी नींद आई है. लेकिन व्यक्ति बेहोशी में होते हैं. उसी दौरान लोगों के दम घुटने के कारण मौत हो जाती है.Q. इस स्थिति से कैसे बचें?A. ऐसी स्थिति से बचने के उपाय कुछ भी नहीं है. बस लोग हीटर जलाकर ज्यादा देर तक न रखें. बंद कमरे में हीटर जलाकर सोने से सभी को बचना चाहिए. जब भी हीटर जलाकर बैठें तो बाल्टी या किसी बड़े बर्तन में पानी भरकर रखें ताकि कमरा शुष्क न हो.Q. कौन से हीटर ज्यादा सही होते हैं?A. लोगों को हीटर के भरोसे नहीं रहना चाहिए. आप खुद को गर्म रखने के लिए गर्म कपड़े पहनिए. लेकिन फिर भी हीटर जलाकर रखने की आदत है तो जैसे ही गर्मी बढ़े कमरे को तुरंत बंद कर दीजिए. हीटर ब्लोवर वाला हो तो थोड़ा नुकसान कम करता है. यह कमरे में कम ऑक्सीजन को खत्म करता है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 11:38 IST
Source link