IND vs NZ, 1st T20: वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ करने के बाद अब टीम इंडिया टी20 सीरीज में भी कीवी टीम का पूरी तरह से सफाया करना चाहेगी. 27 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा मास्टर कार्ड खेला है. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को शाम 7:00 बजे से रांची में शुरू होगा. इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बड़ा पैंतरा खेलते हुए 6 महीने बाद अचानक टी20 टीम में एक घातक प्लेयर की एंट्री कराई है. ये खिलाड़ी अपने अकेले दम पर भारत को मैच जिता सकता है.
कप्तान पांड्या ने 6 महीने बाद अचानक टी20 में कराई इस घातक प्लेयर की एंट्री
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में अचानक उसके सबसे बड़े मैच विनर की वापसी हुई है, जिससे न्यूजीलैंड टीम भी दहशत में है. ये खिलाड़ी अकेले दम पर पूरा मैच पलटने का दम रखता है. ये मैच विनर और कोई नहीं बल्कि खतरनाक चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव हैं, जो विरोधी टीमों के बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस कर सकते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कुलदीप यादव अपनी कातिलाना गेंदबाजी से कहर मचाएंगे. कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भी इस खिलाड़ी से टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाने में जबरदस्त मदद मिलेगी, तभी तो 6 महीने बाद टी20 टीम में वापसी कराई है.
न्यूजीलैंड टीम में दहशत का माहौल!
चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव 6 महीने बाद भारत की टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं. कुलदीप यादव ने अपना आखिरी टी20 मैच 7 अगस्त 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉडरहिल (USA) में खेला था. इस मैच में कुलदीप यादव ने कहर मचाते हुए 3 विकेट झटके थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉडरहिल (USA) में टी20 मैच खेलने के बाद से कुलदीप यादव टी20 टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन अब चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव 6 महीने बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में गदर मचाने के लिए तैयार हैं. वनडे क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट और टी-20 क्रिकेट में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी घातक गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं.
कुलदीप यादव के आने से न्यूजीलैंड की टीम में दहशत का माहौल है. कुलदीप यादव विकेट टू विकेट बॉलिंग से बल्लेबाजों को रन बनाने का कम ही मौका देते हैं. कुलदीप यादव एक विकेट टेकर गेंदबाज हैं. कुलदीप यादव के तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को धराशाई कर सके. कुलदीप यादव भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं. कुलदीप यादव ने 8 टेस्ट मैचों में 34 विकेट हासिल किए हैं. कुलदीप यादव ने 78 वनडे मैचों में 130 विकेट और 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 44 विकेट हासिल किए हैं. कुलदीप यादव ने 59 IPL मैचों में 61 विकेट हासिल किए हैं.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं