India vs New Zealand 3rd ODI Live Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया में जीत दर्ज कर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम इंडिया की तरफ से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने पहले और दूसरे वनडे मैच में खूब रन बनाए हैं.
20 ओवर में भारत 165/0
20 ओवर में टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोकर 165 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 80 और शुभमन गिल 77 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
शुभमन गिल ने लगाया आतिशी अर्धशतक
भारतीय टीम को ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. गिल ने मैच में तूफानी अर्धशतक लगा दिया है. वह 53 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं, रोहित शर्मा ने अभी तक 42 रन बनाए हैं. टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 100 रन बना लिए हैं.
न्यूजीलैंड ने जीता टॉस
तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत लिया और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं.
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर.
क्या टीम इंडिया दोहराएगी इतिहास
भारतीय टीम ने आखिरी बार न्यूजीलैंड को 2010 में क्लीन स्वीप किया था. तब टीम इंडिया ने सीरीज में पांच मुकाबले जीते थे और भारत की कमान गौतम गंभीर के हाथों में थी. अगर टीम इंडिया आज के मैच में जीत दर्ज करती है, तो वह 13 पुराना इतिहास दोहरा देगी.
इन प्लेयर्स पर रहेंगी निगाहें
भारतीय टीम के लिए अभी तक रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने कई शानदार पारियां खेली हैं. गिल ने पहले वनडे मैच में तूफानी दोहरा शतक लगाया था. वहीं, रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे मैच में ताबड़तोड़ 51 रनों की पारी खेली थी.
भारतीय मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज अभी तक फ्लॉप रहे हैं. सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और ईशान किशन रन बनाने में विफल रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले इन प्लेयर्स के पास टीम में जगह पक्की करने का आखिरी मौका है.
बॉलर्स ने दिखाया दम
न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने कमाल का खेल दिखाया. सिराज ने पारी की शुरुआत में कमाल की गेंदबाजी की है. वहीं, उनका साथ स्पिनर कुलदीप यादव ने बहुत ही अच्छे से निभाया है. भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार रही हैं. इन पिचों पर कुलदीप ने कमाल का खेल दिखाया है.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं