रिपोर्ट – निखिल त्यागीसहारनपुर: सहारनपुर जनपद की प्रतिभाओं ने पर्दे पर और पर्दे के पीछे अपने जिले का खूब नाम रोशन किया है. डांस, एक्टिंग, गीत-संगीत व गायन आदि में जनपद का नाम निखर कर सामने आया है . जिन्होंने इस क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है. ऐसा ही एक नाम सावन रघुवंशी भी आज के समय मे डान्स और कोरियोग्राफी के क्षेत्र में प्रसिद्धि है . रामलीला स्टेज के कार्यक्रमों से अपना सफर शुरू करने वाले सावन रघुवंशी ने टीवी के पर्दे पर नामचीन कार्यक्रमों में अपनी धाक जमाई है.
सावन रघुवंशी ने बताया कि जब वह सात वर्ष की उम्र में से ही उनके मन में डांस के प्रति रुचि पैदा हो गई थी. उन् उस समय में ना तो घर में टेलीविजन था. जिसमें वीडियो प्रोग्राम देख कर मैं डांस की प्रैक्टिस करता और ना ही अन्य कोई साधन हीं था . नगर में होने वाली रामलीला के कार्यक्रम को हम लोग देखने जाते थे. वहां पर होने वाले डांस के कार्यक्रम पर मेरा ध्यान केंद्रित रहता था. उसको देखकर मैने सीखने शुरू किया था.
शादियों में जाते थे सिर्फ डांस करने :सावन ने बताया कि इस मुकाम को हासिल करने के लिए जीतोड़ मेहनत की है. गली से निकलकर स्टेज पर पहुंचकर सफलता हासिल करना मन में लिए गए दृढ़ संकल्प का नतीजा है. लोग शादियों में खाना खाने के लिए जाते थे और मैं केवल डांस करने के लिए जाता था. जो मेरे लिए खुद को तैयार करने के लिए और अभ्यास करने का एक मंच था.
नामचीन कार्यक्रमों में हुआ सावन का चयन:कोरियोग्राफर सावन रघुवंशी ने बताया कि बहुत मेहनत के बाद डीआईडी स्टेशन तक पहुंचने का सौभाग्य मिला. उन्होंने बताया कि डीआईडी में चयन होने के लिए वर्ष 2009 व 2011 में दो ऑडिशन दिए. लेकिन मुझे सफलता नहीं मिली. फिर 2013 में डीआईडी प्रतियोगिता में भाग लिया था, कबीर की टोपी नामक कार्यक्रम में मेरा चयन हुआ था. सावन ने बताया कि वर्ष 2015 में डान्स इंडिया डांस प्रोग्राम में भाग लिया. हालांकि यह प्रोग्राम तकनीकी कमी के कारण पर्दे पर आ नहीं पाया. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि इतने बड़े कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिला . जिससे बहुत कुछ सीखने को मिला.
सपना चौधरी के साथ भी किया है काम :सावन रघुवंशी, हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि एक कोरियोग्राफर के तौर पर चंडीगढ़ में सपना चौधरी के एक कार्यक्रम में मुझे काम करने का मौका मिला. जहां बहुत कुछ सीखने को मिला.मेरा आत्मविश्वास भी बहुत मजबूत हुआ. इसके अलावा सावन ने कच्चा बादाम के नाम से प्रसिद्ध अंजलि अरोड़ा, अंजलि राघव व प्रांजल दहिया के साथ भी कोरियोग्राफी करने का मौका मिला है.
सोशल मीडिया के जमाने में सुरक्षा का विशेष ध्यान:सावन रघुवंशी ने कहा कि पहले के जमाने की अपेक्षा वर्तमान में युवाओं के लिए डांस आदि सीखने के लिए अनेक साधन उपलब्ध हैं. सोशल मीडिया भी बहुत कुछ सीखने में मददगार है. उन्होंने कहा कि आजकल युवा बहुत सारी रील बनाकर सोशल मीडिया पर खुद के टेलेंट को साबित करने का प्रयास कर रहे हैं. अच्छी बात है कि रील बनाते समय या सेल्फी लेते समय जीवन के साथ खिलवाड़ न करें .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Saharanpur news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 22, 2023, 19:02 IST
Source link