‘मेरे पापा निर्दोष हैं, प्लीज छोड़ दीजिए…मामा को चाचा ने मारा’, 6 साल की मासूम की गुहार पर कोतवाल की आंख में आए आंसू

admin

‘मेरे पापा निर्दोष हैं, प्लीज छोड़ दीजिए...मामा को चाचा ने मारा’, 6 साल की मासूम की गुहार पर कोतवाल की आंख में आए आंसू



कानपुर. मेरे पापा निर्दोष हैं, प्लीज छोड़ दीजिए. छह साल की बच्ची की गुहार सुनकर थाना प्रभारी भी भावुक हो गए. फिर क्या था…हत्या के आरोप में पकड़े गए इस बच्ची के पिता को छोड़ दिया. हालांकि, अब जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, कानपुर के महाराजपुर थाने का यह मामला है. एक ऐसी तस्वीर शनिवार को सामने आई, जहां थाना प्रभारी भी आंखें नम हो गई. पुलिस ने 6 साल की बच्ची को गोद में उठाकर उसकी मासूमियत और पिता से दूर होने की बात व्याकुलता को समझकर बच्ची के पिता को 72 घंटे बाद हिरासत में रखने के बाद घर जाने की इजाजत दे दी. इस दौरान थाने में मौजूद सभी लोग भावुक नजर आए. ऐसा लग रहा ता कि किसी ने फिल्म का दृश्य चल रहा है.

दरअसल, महाराजपुर थाने ने अनुज पाल नाम के व्यक्ति की हत्या के मामले में आरोपी के भाई को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुधवार को हिरासत में लिया था. लखन पाल आरोपी मोहित के बड़े भाई हैं और उन्हें भी हत्या के बाद थाने लाया गया था. बुधवार से लगातार पुलिस आरोपी के भाई से पूछताछ कर रही थी, लेकिन शनिवार के दिन 6 साल की लखन की बेटी गुड़िया परिजनों के साथ थाने पहुंची.

आपके शहर से (कानपुर)

उत्तर प्रदेश

ट्रेन या बस में फ्री यात्रा की तो होगी कार्रवाई, कानपुर पुलिस कमिश्नर ने सभी थानों को लिखा चेतावनी भरा पत्र

OMG: शादी में नाचते-गाते हुआ हार्ट अटैक, कानपुर के 31 साल के शख्स की मौत से सभी शॉक्ड

सपा MLA इरफान सोलंकी फर्जी आधार केस: एक और आरोपी इशरत को भी मिली बेल, जानें पुलिस से कहां हुई चूक

OMG: यहां पेड़ के नीचे से निकली एक लपट! कुछ ही देर में उमड़ी भीड़, ज्वाला देवी मानकर पूजा शुरू, देखें VIDEO

Kanpur Zoo: कानपुर चिड़ियाघर में हुआ हिमालयन गिद्ध के जोड़े का मिलन, जानिए पूरा मामला

पानी की बाल्टी में गिरी दूध की बोतल, निकालने की कोशिश में ढाई माह की बच्ची लक्ष्मी डूबी, मचा कोहराम

कानपुर वासियों को क्यों लील रहा गॉल ब्लैडर कैंसर, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज करेगा शोध

बिकरू कांड: 30 महीने बाद जेल से छूटी आरोपी खुशी दुबे, एनकाउंटर में मारा गया था पति अमर

Kanpur News: पीएम मोदी के विजन से यूपी की नदियों को मिलेगा नया जीवन, IIT कानपुर ने की खास तैयारी

कानपुर में बना UP का पहला स्मार्ट शेल्टर होम, सुविधाएं फाइव स्टार होटल से नहीं कम

उत्तर प्रदेश

थाना प्रभारी को कहा-थैंक्यू

उसने थाना प्रभारी सतीश राठौर की कुर्सी के पास पहुंचकर हाथ जोड़कर मासूमियत भरे चेहरे से बोली, सर मेरे पापा निर्दोष हैं. प्लीज छोड़ दीजिए. मामा को चाचा ने मारा है, पापा ने कुछ नहीं किया. बच्ची की बातें सुनकर कोतवाल इतना भावुक हो गए कि उन्होंने अपना चश्मा निकाल टेबल पर रखा और उनके आंखें नम हो गई. फिर थाना प्रभारी कुर्सी से खड़े हुए और उसे गोद में उठा लिया. उसके बाद उन्होंने बच्ची के लिए फल मंगाया और कुछ ही देर में उन्होंने हिरासत में लिए गए लखन पाल को इस शर्त पर छोड़ दिया की जब जरूरत होगी तो थाने आना होगा. आरोपी मोहित की गिरफ्तारी में सहयोग करना होगा. 6 साल की मासूम पापा की उंगली पकड़ कर जब थाने से जाने लगी तो उसने थाना प्रभारी को थैंक्यू कहकर सभी का दिल जीत लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Kanpur News Today, UP policeFIRST PUBLISHED : January 22, 2023, 14:35 IST



Source link