rohit sharma can retire from one format after the odi world cup 2023 hardik pandya kl rahul | कप्तान रोहित शर्मा इस फॉर्मेट से लेंगे संन्यास! भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के बीच सामने आया ये बड़ा अपडेट

admin

Share



Rohit Sharma, India Split Captaincy: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की हार के बाद से ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. वह फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में टीम की कमान संभाल रहे हैं. इन सब के बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के भविष्य को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. वह इसी साल एक फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. आपको बता दें कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही भारत के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेले हैं. 
रोहित शर्मा इस फॉर्मेट से लेंगे संन्यास
इनसाइडस्पोर्ट की खबर के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद एक या दो फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, ‘यह भविष्य की कप्तानी के बारे में बात करने का समय नहीं है. रोहित हमारे कप्तान हैं और इसके बाद की किसी भी चीज पर वर्ल्ड कप के बाद चर्चा की जाएगी. रोहित वर्ल्ड कप के बाद अपने भविष्य पर फैसला ले सकते हैं. हार्दिक को एकदिवसीय मैचों की उप-कप्तानी इस विचार के साथ दी गई है कि वह भविष्य में कार्यभार संभाल सकते हैं.’
इन खिलाड़ियों को भविष्य में मिलेगी कप्तानी
36 साल के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टेस्ट फॉर्मेट में केएल राहुल (KL Rahul) को टीम की कमाल मिल सकती है. वहीं, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 और वनडे में टीम के कप्तान बनने के बड़े दावेदार बने हुए हैं. बीसीसीआई के अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, ‘केएल राहुल टेस्ट में उप-कप्तान हैं और इससे आप उत्तराधिकार योजना को समझ सकते हैं. पुजारा और ऋषभ दोनों वहीं हैं. इसलिए, उप-कप्तानी में विकल्पों की कोई कमी नहीं है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हार्दिक बतौर कप्तान अच्छा कर रहे हैं. वह युवा हैं और केवल बेहतर ही होंगे. फिलहाल तो रोहित के बाद उन्हें देखने के लिए उनसे बेहतर कोई विकल्प नहीं है. उन्हें समर्थन दिया जाना चाहिए.’
टी20 वर्ल्ड कप से पहले हो सकता है बड़ा बदलाव 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों की माने तो बोर्ड चाहता है कि 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में एक युवा टीम तैयार की जाए. श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज के लिए रोहित, पूर्व कप्तान विराट कोहली और अनुभवी केएल राहुल को छोटे फॉर्मेट की टीम में शामिल नहीं किया गया था. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में भी इन सीनियर खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है. 
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं 
 



Source link