मियां-बीवी में हुआ कुछ ऐसा कि पति ने थाने में ही कर ली आत्महत्या, जानें पूरा मामला

admin

मियां-बीवी में हुआ कुछ ऐसा कि पति ने थाने में ही कर ली आत्महत्या, जानें पूरा मामला



हाइलाइट्सपति द्वारा आत्महत्या किये जाने की ये घटना यूपी के महोबा की हैघटना की वजह पति-पत्नी का आपसी विवाद बताया जा रहा हैपुलिस ने मृतक दिनेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.महोबा. पति-पत्नी के बीच विवाद और झगड़े के किस्से रोजाना देखने और सुनने को मिलते हैं लेकिन यूपी में पति-पत्नी के विवाद का ऐसा वाकया सामने आया है जिसमें पति की मौत हो गई. दरअसल पति की शिकायत करने पत्नी थाने पहुंची तो पत्नी के पीछे पति भी थाने पहुंचा और थाने में ही जहरीला पदार्थ खा लिया. जहरीला पदार्थ खाते ही अधेड़ की हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में परिजनों ने अधेड़ को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड मैं भर्ती कराया गया. इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया.

अधेड़ की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामला महोबा जिले के श्रीनगर थाना स्थित ग्राम बिलखी का है, जहां रहने वाली आशा अपने पति के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंची थी. तभी उसका पति दिनेश नशे की हालत में थाने पहुंच गया और पत्नी को शिकायत करते देख जहरीला पदार्थ खा लिया. जहरीला पदार्थ खाते ही थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फुल गए. उन्होंने आनन-फानन में दिनेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया.

इस मामले में सीओ चरखारी ने बताया कि दिनेश और उसकी पत्नी आशा का आपस में कुछ विवाद था जिसे लेकर दिनेश की पत्नी आशा थाने शिकायत करने आई थी. उसके पीछे से पहुंचे पति ने थाने के बाहर कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे जिला अस्पताल मैं मृत घोषित कर दिया गया है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मृतक दिनेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

महोबा जिला चिकित्सालय के डॉ गुलशेर ने कहा कि एक व्यक्ति गंभीर अवस्था में पुलिस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया था जिसने कीटनाशक दवा का प्रयोग किया है. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी मौत हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Husband Wife Dispute, Mahoba crime news, UP newsFIRST PUBLISHED : January 21, 2023, 22:35 IST



Source link