रुपयों को लेनदेन में इंस्पेक्टर ने BJP नेता पर तानी पिस्टल, ट्रिगर दबाया..फिर

admin

रुपयों को लेनदेन में इंस्पेक्टर ने BJP नेता पर तानी पिस्टल, ट्रिगर दबाया..फिर



शाहजहांपुर. यूपी पुलिस के एक अधिकारी पर संगीन आरोप लगे हैं. मामला शाहजहांपुर से जुड़ा है जहां बीजेपी नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल यादव ने इंस्पेक्टर नीरज यादव पिस्तौल तान कर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि 5 लाख रुपये उधार लेने के बाद बीजेपी नेता के मांगने पर पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर नीरज यादव दबंगई दिखाते हुए घर पहुंचे थे. इसके बाद उधार के पैसे मांगने को लेकर नीरज यादव आग बबूला होते हुए बीजेपी नेता वीरेंद्र पाल के घर पहुंच गए.

यहां वीरेंद्र पाल के निजी सचिव को उन्होंने बंधक बनाने का भी प्रयास किया गया. इंस्पेक्टर नीरज यादव की की इस करतूत पर पुलिस अधीक्षक ने उसे निलंबित किया बल्कि उसे बाहर जिले में भेजने की तैयारी भी कर दी है. इस घटना के बाद इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच कमिटी गठित कर मामले की जांच शुरू कराई गई है. इंस्पेक्टर की करतूत का वीडियो स्थानीय कर्मचारियों ने बनाया है जिसको सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है.

बीजेपी नेता वीरेंद्र पाल सिंह यादव की बहू ममता यादव वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष है. वीरेंद्र पाल ने बताया कि 2020 में सेहरामऊ दक्षिणी थाने के इंस्पेक्टर रहे नीरज यादव ने भाई के इलाज के लिए उनसे पांच लाख रुपये उधार लिए थे. काफी मुश्किल से साढ़े तीन लाख रुपये लौटाए थे. शेष रुपये न देने पर उन्होंने एसपी एस. आनंद से शिकायत की थी. इसी से भड़के इंस्पेक्टर नीरज ने धमकाते हुए उन पर सरकारी पिस्टल तान दी और फायर भी किया, लेकिन फायर मिस होने से वह बच गए.

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने पिस्तौल छीन लिया. फिलहाल इस मामले को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर नीरज यादव को निलंबित करते हुए उन्हें बाहर भेजने की निर्देश दिए हैं. यही नहीं नीरज को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच कराने के लिए टीम गठित की है. साइबर सेल प्रभारी नीरज यादव का रुपयों का लेने का यह पहला मामला नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Shahjahanpur News, Up crime news, UP newsFIRST PUBLISHED : January 21, 2023, 17:26 IST



Source link