पप्पू पांडेय, अमेठी अमेठी पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल हुई है. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए जामो पुलिस और एसओजी टीम ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को लुटेरों के पास से सात हजार रुपए, तीन तमंचा, 6 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरों ने एक सप्ताह पूर्व बियर की दुकान को निशाना बनाया था. अमेठी पुलिस सभागार में एएसपी ने पूरे मामले का खुलासा किया.दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के जनापुर गांव का है. जहां गांव के चौराहे पर स्थित सरकारी बीयर की दुकान पर आठ जनवरी को असलहों से लैस होकर पहुंचे लुटेरों ने बंदूक के दम पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. वारदात के बाद बियर शॉप के मैनेजर ने पूरे मामले की शिकायत जामो थाने में की थी. जिसके बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई थी.मुखबिर से मिली थी सूचनालूट की वारदात के बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में लगातार छानबीन कर रही थी. इसी बीच जामो पुलिस और एसओजी को सूचना मिली कि जनापुर गांव में बियर की दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने वाले सभी लुटेरे मोटरसाइकिल से वारिसगंज की तरफ आ रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर तत्काल हरकत में आते हुए पुलिस प्रशासन की टीम ने कादूनाला के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. जिसके बाद एक बाइक पर बाइक सवार तीन लुटेरे आते दिखाई दिए. पुलिस ने तीनों लुटेरों को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो लुटेरों के पास से सात हजार रुपए, तीन तमंचा, 6 जिंदा कारतूस और लूट के दौरान घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई.सलाखों के पीछे पहुंचे लुटेरेवहीं पूरे मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 8 जनवरी को इन लुटेरों ने बीयर की दुकान को निशाना बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गई थी. अब गिरफ्तार सभी लुटेरों को जेल भेजा जा रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 17, 2023, 20:11 IST
Source link