लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ के राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में कई सालों तक लोगों की तालियों की आवाज गूंजती थी. इस जगह नुक्कड़ नाटकों का मंचन होता था. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हर समय यह इमारत सजी रहती थी, लेकिन वर्ष 2020 से यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. दर्शकों के बैठने वाली सीटें टूट चुकी हैं. वजह यह है कि वर्ष 2020 में कोविड-19 से पहले इसे मरम्मत के नाम पर बंद किया गया था. बता दें कि इसकी मरम्मत की मांग लगातार कलाकारों की ओर से की जा रही थी, लेकिन उनको क्या पता था कि जिसकी मांग वो लोग कर रहे हैं, वही उनकी रोजी-रोटी छीन लेगी. हालांकि 2020 में इसकी मरम्मत के लिए यूपी सरकार की तरफ से 3 करोड़ से ज्यादा का बजट जारी किया गया, लेकिन तब से अब तक इसकी मरम्मत का काम चल ही रहा है. इस वजह से छोटे कलाकारों और सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.कलाकारों ने कही ये बात लखनऊ के जाने माने कलाकार महेश चंद्र देवा ने बताया कि बली प्रेक्षागृह का किराया सिर्फ 3000 रुपए था. जबकि दूसरे सभागार को बुक करने के लिए छोटे कलाकारों को (जिनका बजट कम होता है) दिक्कतों का सामना करना पड़ता है . उन्होंने बताया कि बली प्रेक्षागृह धरोहर है , आज यहां सन्नाटा पसरा है, जिसे देखकर बेहद दुख होता है. अधिकारियों से यही मांग है कि इसे जल्द से जल्द शुरू किया जाए.युवा कलाकार चंद्रभास ने बताया कि उन्होंने यहीं से रंगमंच की एबीसीडी सीखी है. आज इसकी दुर्दशा देखकर उन्हें बहुत दुख होता है. युवा कलाकारों के लिए यह सस्ता पड़ता था ,लेकिन यहां पर मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. उन्होंने सरकार और संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि इसकी शुरुआत जल्द से जल्द की जाए.वहीं वरिष्ठ कलाकार अंशुमान दीक्षितऔर दबीर सिद्दीकी ने बताया कि इसे भातखंडे में शामिल करने की योजना चल रही है. अगर बली प्रेक्षागृह भातखण्डे संगीत संस्थान विश्वविद्यालय में शामिल हो गया, तो छोटे कलाकारों का इसे बुक करना बेहद मुश्किल हो जाएगा. भातखंडे की ओर से मनमाने रेट लिए जाएंगे. सभी कलाकारों ने यह भी आरोप लगाया है कि जानबूझकर इसकी मरम्मत के काम को लंबा लटकाया गया है.फरवरी में चालू हो जाएगा प्रेक्षागृहबली प्रेक्षागृह की सचिव सरिता श्रीवास्तव ने फोन पर बातचीत में बताया कि बली प्रेक्षागृह का काम अगले महीने पूरा हो जाएगा. इसके बाद शुरू होने की उम्मीद है. भातखंडे में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 17, 2023, 09:53 IST
Source link