रिपोर्ट: विशाल झागाजियाबाद: देश की पहली रैपिड रेल के लिए हर कोई उत्साहित है. ये रेल जल्द ही पटरियों पर 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती नजर आएगी. फिलहाल, फर्स्ट फेज में ये ट्रेन गाज़ियाबाद के दुहाई डिपो से साहिबाबाद तक संचालित की जाएगी. ये फेज 17 किलोमीटर का होगा. वहीं दूसरे फेज के लिए भी तेजी से सिग्नल और पटरी बिछाने का काम चल रहा है.
दूसरे फेज में साहिबाबाद से मेरठ तक का रूट फाइनल किया जा रहा है. यहां वर्ष 2024 तक रैपिड रेल चलाने की तैयारी है. रैपिड रेल का अंतिम और तीसरा फेज वर्ष 2025 तक पूरा करना लक्ष्य है. इस रूट में दिल्ली के सराय काले खां से मोदीपुरम डिपो तक रैपिड ट्रेन संचालित की जाएगी. तीनों फेज पूरे होने के बाद दिल्ली से मेरठ तक की दूरी कम समय और बेहतरीन सुविधाओं के साथ यात्री पूरा कर सकेंगे.
फर्स्ट फेज के लिए की गई जी जान से मेहनतएनसीआरटीसी के पीआरओ ने News 18 Local को बताया की प्राथमिक सेक्शन को पूरा करने के लिए हम सभी मेहनत कर रहे थे. क्योंकि अब इस पर काम पूरा हो गया है, इसलिए इस वर्ष मार्च में अगर सब कुछ सही रहा तो रैपिड ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा. ट्रेन में बैठने वाले यात्रियों के लिए भी यह पल उत्सुकता भरा होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Railways news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 14, 2023, 19:25 IST
Source link