काम की खबर: अब जनरल टिकट लेकर स्लीपर कोच में कर सकेंगे यात्रा, जानिए क्या है रेलवे का प्लान

admin

काम की खबर: अब जनरल टिकट लेकर स्लीपर कोच में कर सकेंगे यात्रा, जानिए क्या है रेलवे का प्लान



पीयूष शर्मा

मुरादाबादः ट्रेनों में खाली चल रहे स्लीपर कोच में रेल प्रशासन जनरल टिकट वाले यात्रियों को सफर करने की अनुमति देने जा रहा है. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सभी रेल मंडल से 80% से कम यात्री संख्या पर चल रहे स्लीपर कोच की सूचना मांगी है. सभी मंडलों से सूची मिलने के बाद इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा.

कोहरा व भीषण ठंड में स्लीपर के स्थान पर एसी-तृतीय कोच में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके चलते रेल प्रशासन भी पुराने कोच के स्थान पर नए कोच लगा रहा है. जिसमें स्लीपर कोच की संख्या कम कर उनके स्थान पर एसी तृतीय के कोच लगाए जा रहे हैं. कुछ समय पहले ही नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस में नई व्यवस्था के तहत एसी-तृतीय कोच की संख्या बढ़कर छह कर दी गई है. जबकि स्लीपर कोच की संख्या कम कर दी गई है.

सीट उपलब्ध कराने की व्यवस्थाकोच खाली होने पर स्लीपर के यात्रियों के टिकट को उचित रखकर एसी-तृतीय में सीट उपलब्ध कराने की व्यवस्था है. वहीं दूसरी और जनरल कोच में यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. उसके बाद भी जनरल कोच की संख्या बढ़ाई नहीं गई है. लेकिन अब जल्द ही रेलवे बोर्ड जनरल टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए स्लीपर कोच में सफर करने की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा हैं. इन ट्रेनों के एक या दो स्लीपर कोच को अनारक्षित कर दिया जाएगा. जिसके बाद यात्री जनरल टिकट लेकर स्लीपर में भी सफर कर पाएंगे.

स्लीपर कोच के बाहर लिखा होगा अनारक्षितऐसे स्लीपर कोच के बाहर अनारक्षित लिखा होगा. पहले आने वाले यात्री ऊपर की बर्थ पर सो सकते हैं. जबकि बीच की बर्थ खोलने की अनुमति नहीं होगी. रेलवे बोर्ड ने सभी रेल मंडलों से अपने मंडल में चलाई जा रही ट्रेनों के स्लीपर कोच में यात्रियों के संख्या के संबंध में सूचना मांगी है.

अनुमति देने के लिए सूचना मांगी गईसीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि स्लीपर कोच में जनरल यात्रियों को सफर करने की अनुमति देने के लिए सूचना मांगी गई है. रेल मंडल से संचालित होने वाली किसी ट्रेन में कोच कम नहीं है. लेकिन लंबी दूरी की ट्रेनों में भीड़ कम हो सकती है. सभी रेल मंडल से सूचना मिलने के बाद रेलवे बोर्ड कुछ ट्रेनों के स्लीपर कोच में जनरल टिकट वाले यात्रियों को सफर की अनुमति देगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, Railways news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 14, 2023, 16:10 IST



Source link