अयोध्या. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की नगरी में रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है. भगवान राम का मंदिर 3 फेज में तैयार होगा. वहीं, पहले पेज का कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा. इतना ही नहीं राम भक्तों को भगवान राम सोने के सिंहासन पर दर्शन देंगे.बताते चलें कि महाराष्ट्र के एक बिजनेस मैन ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से रामलला के सिंहासन को सोने का पतल लगाए जाने की अनुमति मांगी है. हालांकि अभी ट्रस्ट ने उनके इस प्रस्ताव पर मुहर तो नहीं लगाई. इतना ही नहीं रामलला के मंदिर के उच्च शिखर को स्वर्ण युक्त बनाए जाने के लिए देश के कई दानदाता सामने भी आ चुके हैं. इसके अलावा हरिद्वार के काशी मठ के पीठाधीश्वर स्वामी संयम तीर्थ महाराज ने भी लगभग 200 किलो चांदी रामलला को बीते दिनों समर्पित की थी.स्वर्ण जड़ित होगा रामलला का मंदिरNEWS 18 LOCAL से बात करते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने पहले ही साफ कर दिया है कि भगवान राम के मंदिर में गर्भगृह से लेकर शिखर तक स्वर्ण लगाने की बात चल रही है. बस आधिकारिक घोषणा बाकी है. वहीं, हरिद्वार काशी पीठ के पीठाधीश्वर के मुताबिक, रामलला के गर्भ ग्रह में लगने वाले चौखट बाजू से लेकर सिंहद्वार तक जितनी भी चांदी लगेगी, वह देंगे. हरिद्वार मठ काशी पीठाधीश्वर के शिष्य अतुल कुमार बताते हैं कि हमारे काशी मठ में मुख्य भगवान रामचंद्र जी ही हैं. वेदव्यास की जन्मभूमि से हम लोग राम जन्मभूमि आए हैं. अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भगवान राम का मंदिर बन रहा है. ऐसे में ट्रस्ट से हमारा निवेदन है कि हमारे स्वामी जी की तरफ से रामलला के गर्भ गृह में जो दरवाजा और चौखट बाजू लगेंगे उसमें जितनी चांदी लगेगी, हमारे तरफ से समर्पित हो. ट्रस्ट से दो-तीन सालों पहले हमारा निवेदन था. ट्रस्ट ने हमको आश्वासन दिया है कि निवेदन स्वीकार किया जाएगा. साथ ही बताया कि लगभग 200 किलो चांदी हमारे समाज के लोगों ने इकट्ठा की है.इसके साथ हरिद्वार मठ काशी पीठाधीश्वर के शिष्य अतुल कुमार ने कहा कि गर्भ ग्रह के मुख्य द्वार पर महाराष्ट्र के सागौन का जो चौखट बाजू लगेगा उस पर भी हम लोग अपनी तरफ से सोना और चांदी देना चाहते हैं. इसके साथ ही रामलला की मूर्ति के लिए सोने के 108 सिक्के का एक हार हम भेंट करना चाहते हैं. जब रामलला की मूर्ति बनेगी जब ट्रस्ट के लोग उसका हमें माप देंगे, तब हम वो समर्पित करेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 13, 2023, 18:42 IST
Source link