हाइलाइट्सशराब पीने से महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा काफी बढ़ जाता है.हर साल अल्कोहल से जुड़े कैंसर के 7 लाख से ज्यादा मामले मिलते हैं.WHO Statement On Alcohol: शराब पीने वाले लोग अक्सर इसके फायदे गिनाते रहते हैं. उन्हें लगता है कि शराब (Alcohol) पीने से शरीर को कुछ फायदे होते हैं, लेकिन यह पूरी तरह गलत है. शराब का सेवन करना हमेशा नुकसानदायक होता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बूंद शराब पीना भी आपके लिए जानलेवा हो सकता है. दुनिया में हर साल कैंसर (Cancer) के 7.40 लाख से ज्यादा मामले अल्कोहल से जुड़े हुए होते हैं. अल्कोहल फिजिकल हेल्थ ही नहीं बल्कि मेंटल हेल्थ को भी बुरी तरह प्रभावित करता है. हर किसी को इसका सेवन बेहद कम या बिल्कुल नहीं करना चाहिए. इस बारे में कुछ बड़ी बातें जान लेते हैं.
WHO ने शराब को लेकर दी चेतावनी
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की रिपोर्ट के मुताबिक शराब से होने वाले नुकसानों का कई सालों तक आंकलन के बाद यह निष्कर्ष निकला है कि शराब की कम से कम मात्रा भी सेहत के लिए खतरनाक होती है. शराब की पहली बूंद से ही कैंसर जैसी कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में लोगों को बिल्कुल शराब नहीं पीनी चाहिए. शराब में मिलाया जाने वाला अल्कोहल एक जहरीला (Toxic) पदार्थ होता है, जो लोगों को गहरा नुकसान पहुंचाता है. दशकों पहले इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर ने अल्कोहल को ग्रुप 1 कार्सिनोजेन (Group 1 carcinogen) में शामिल किया था, जो कैंसर का सबसे ज्यादा खतरे वाला ग्रुप है. इस खतरनाक ग्रुप में एस्बेस्टस, रेडिएशन और तंबाकू को भी शामिल किया गया है. आसान भाषा में कहें, तो शराब के अलावा तंबाकू और रेडिएशन से कई तरह के कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें- रोज सुबह उठकर खा लें यह फल, शरीर में जमा कोलेस्ट्रॉल हो जाएगा बाहर
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
उत्तर प्रदेश
दिल्ली-एनसीआर
रामचरित मानस पर बयान देकर फंसे शिक्षा मंत्री, BJP MP मनोज तिवारी बोले-पूरे बिहार को अपमानित किया, तुरंत बर्खास्त करें
खांसी में बच्चे को आप भी देते हैं रम या ब्रांडी, तो सावधान! WHO ने दी चेतावनी
Rishabh Pant Accident: 12 साल की उम्र से क्रिकेट खेलते हैं ऋषभ पंत, बी.कॉम तक की पढ़ाई, ऐसी है लाइफ
School Reopen: खुलने वाले हैं स्कूल, चेक करें आपके बच्चे को कब से जाना है पढ़ने
एक चम्मच ब्रांडी-रम पीने से दूर हो जाएगी सर्दी-खांसी ! इस चीज में मिलाकर 3 बार पी लें, फिर देखें कमाल
Sharad Yadav Death: नीतीश से अनबन के बाद लालू का मिला था साथ, ऐसा था शरद यादव का करियर
‘बयान बदल दो वरना SSR बन जाओगे’…सुकेश चंद्रशेखर का नया ‘लेटर बम’, सत्येंद्र जैन पर लगाए सनसनीखेज आरोप
Breaking News: Kanjhawala मामले का सच आएगा सामने, Forensic Team Gujarat से Delhi पहुंची। Hindi News
जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन, 75 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
Breaking News: Manoj Tiwari का AAP बड़ा हमला, इनका खाता सीज़ होना चाहिए। Hindi News। Arvind Kejriwal
Earthquake: दिल्ली को क्यों बार-बार लग रहे भूंकप के झटके? जानें वजह और बचने के उपाय
उत्तर प्रदेश
दिल्ली-एनसीआर
7 तरह के कैंसर का बढ़ता है खतरा
डब्ल्यूएचओ के अनुसार अल्कोहल कम से कम सात तरह के कैंसर का कारण बनता है, जिनमें आंत्र कैंसर (bowel cancer) और महिला स्तन कैंसर (female breast cancer) सबसे ज्यादा कॉमन हैं. इथेनॉल (Alcohol) शरीर में जाकर बायोलॉजिकल मैकेनिज्म के जरिए कैंसर का कारण बनता है. इथेनॉल यौगिक शरीर में टूट जाता है और जहरीला साबित होता है. शराब युक्त कोई भी पेय पदार्थ कैंसर के विकास का खतरा पैदा करता है, चाहें उसकी क्वालिटी कितनी भी अच्छी या खराब हो. शराब का सेवन करने से कैंसर होने का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है. हालिया आंकड़ों से पता चलता है कि डब्ल्यूएचओ यूरोपीय क्षेत्र में सभी अल्कोहल-असोसिएटेड कैंसर प्रति सप्ताह 1.5 लीटर से कम वाइन और 3.5 लीटर बीयर से कम बीयर पीने से भी हो जाते हैं. यह शराब पीने का पैटर्न महिलाओं में अधिकांश अल्कोहल-एसोसिएटेड स्तन कैंसर के लिए जिम्मेदार है.
शराब का नहीं कोई फायदा
वैश्विक स्वास्थ्य संगठन की मानें तो अभी तक ऐसी कोई स्टडी सामने नहीं आई है, जो यह साबित कर सके कि हार्ट डिजीज और टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के लिए शराब फायदेमंद हो सकती है या इससे कैंसर का जोखिम कम होता है. डब्ल्यूएचओ का कहना है कि वह शराब के उपयोग के तथाकथित सुरक्षित स्तर के बारे में बात नहीं कर सकता. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितना पीते हैं – पीने वाले के स्वास्थ्य के लिए जोखिम पहली बूंद से शुरू होता है. केवल एक चीज निश्चित रूप से कही जा सकती है कि आप जितना अधिक शराब पीते हैं, यह उतना ही अधिक हानिकारक होता है. जितना कम पीएंगे, उतना कम नुकसानदायक होगी. शराब के फायदे वाले रिसर्च काफी विवादास्पद रहे हैं.
यह भी पढ़ें- उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए यूरिक एसिड लेवल? ऐसे रखें कंट्रोल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Alcohol, Cancer, Health, Lifestyle, Trending news, WHOFIRST PUBLISHED : January 13, 2023, 11:19 IST
Source link