CHITRAKOOT: हत्यारों के लिए चित्रकूट बना शव फेंकने का अड्डा, रेलवे ट्रैक किनारे फिर मिला युवती का अर्धनग्न शव

admin

CHITRAKOOT: हत्यारों के लिए चित्रकूट बना शव फेंकने का अड्डा, रेलवे ट्रैक किनारे फिर मिला युवती का अर्धनग्न शव



रिपोर्ट- अखिलेश सोनकर, चित्रकूट

CHITRAKOOT चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में युवती की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल जिले में रेलवे ट्रैक किनारे अर्धनग्न अवस्था में अज्ञात युवती का शव मिला है. युवती के शरीर के कई अंग कटे हुए थे और उसकी हालत देखकर लोग रेप के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं. फिलहाल स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के टिकुरा रेलवे ट्रैक के पास का है. जहां रेलवे कर्मियों ने रेलवे ट्रैक किनारे एक युवती का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा हुआ देखा. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड टीम की मदद से घटनास्थल का मौका मुआयना किया. वहीं युवती के हाथों की उंगलियां कटी हुई थीं और उसके शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान भी थे. ऐसे में लोगों ने रेप के बाद उसकी निर्मम हत्या की आशंका जता रहे हैं.

चित्रकूट बना शव फेंकने का अड्डा!

वहीं वारदात को लेकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. लोग घटना को लेकर पुलिस गश्त और प्रशासन की मुस्तैदी पर तरह-तरह के सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं. दरअसल पूर्व में भी एक महिला लेखपाल की हत्या के बाद शव फेका गया था. ऐसे में लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण चित्रकूट जिला आरोपियों के लिए हत्या कर शव फेंकने का अड्डा बनता जा रहा है.

युवती की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी का कहना है कि रेलवे ट्रैक किनारे एक अज्ञात युवती का शव मिला है. युवती की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है. साथ ही युवती की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 12, 2023, 22:26 IST



Source link