अभिषेक सिंह
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चंपा देवी पार्क में 13 जनवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव का आगाज हुआ है. पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर गोरखपुर महोत्सव का शुभारंभ किया. इस महोत्सव में अलग-अलग प्रकार के आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें बॉलीवुड कलाकार सोनू निगम, अमन त्रिखा, असित त्रिपाठी और कैलाश खेर जैसे प्रसिद्ध गायक अपनी प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन करेंगे.
इसके अलावा, प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी भोजपुरी नाइट में अपने सुरों से समा बाधेगी. 13 जनवरी को समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मौजूद रहेंगे.
आपके शहर से (गोरखपुर)
उत्तर प्रदेश
Success Story: नौकरी छोड़ बन गईं BSc चायवाली, पिता ने तोड़ा नाता, इतनी कमाई के साथ मचा रहीं धूम
Varanasi Crime News: ट्रिपल मर्डर से हड़कंप, मां-बेटी और पोते की हत्या, दामाद पर शक की सुई
आगरा में उतारी स्वामी विवेकानंद की आरती, प्रतिमा का जलाभिषेक भी किया
मखाना दूर करेगा बीपी, कोलेस्ट्रॉल की चिंता ! इन 5 बड़ी बीमारियों में भी है असरदार, आज से ही खाना कर दें शुरू
किचन के इन 7 मसालों को न करें अनदेखा, बीपी-डायबिटीज को चुटकियों में कर सकते हैं कंट्रोल ! आज ही आजमाएं
जज्बे को सलाम: हुनर और जिद ने शिखर पर पहुंचाया, जानिए मल्लखंभ खिलाड़ी दीपशिखा कुशवाहा की कहानी
योगी सरकार ने तोड़ी भू माफियाओं की कमर, दबंगों के कब्जे से छुड़ाई गई 2000 बीघा जमीन
Bundelkhand Expressway: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स वसूलने की तैयारी, इतनी ढीली होगी आपकी जेब
Gorakhpur News: कुछ दिन बाद यहां के जू में आप कह सकेंगे ‘बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह’
Kanpur News: आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक का दावा, दोबारा जोशीमठ बसाना बेहद खतरनाक, जानिए क्यों?
उत्तर प्रदेश
लिट्टी-चोखा सहित इन व्यंजनों का चख सकेंगे स्वाद
गोरखपुर महोत्सव में पूर्वांचल के प्रसिद्ध व्यंजन लिट्टी-चोखा के साथ साउथ इंडियन, कॉन्टिनेंटल, चाइनीज और पंजाबी समेत अनेक व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा. इन तमाम व्यंजनों के अलावा, गोरखपुर की मशहूर मिठाइयां भी दर्शकों को खूब आकर्षित करेंगी.
गोरखपुर महोत्सव में विभिन्न प्रकार के अनेक स्टाल
महोत्सव परिसर में दर्शको के बैठने के लिए 2,500 कुर्सियां लगाई गई हैं. महोत्सव परिसर में खान-पान के 25 स्टाल, शिल्प मेला के लिए 80 स्टाल, सरस मेला के लिए 30 स्टाल, बुक फेयर के लिए 30 स्टाल समेत कुल 225 स्टाल लगाए गए हैं. इसके अलावा, विभिन्न कंपनियों ने 50 स्टाल अपने प्रचार-प्रसार के लिए बुक कराया है. कृषि एवं उद्यान विभाग विभाग को भी 50 स्टाल आवंटित किए गये हैं.
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने क्या कहा
बता दें कि, गोरखपुर में परंपरागत तरीके से गोरखपुर महोत्सव का आयोजन होता रहा है. इस साल पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग और स्थानीय प्रशासन की देखरेख में यह आयोजन हो रहा है. इसका समापन 13 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होना है. भारतीय संस्कृति को ऐसे महोत्सव से बढ़ावा मिलता है. साथ ही पर्यटन, विरासत और सामाजिकता को भी बल मिलता है.
ठंड के मौसम और विधान परिषद के चुनाव के आचार संहिता के कारण दुनिया भर का ताना-बाना न कर के औपचारिकता पूर्ण कर महोत्सव को संपन्न कराया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: CM Yogi Adityanath, Gorakhpur news, Malini Awasthi, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : January 12, 2023, 19:55 IST
Source link