virat kohli and hardik pandya video viral team india rift between virat kohli and hardik pandya indian cricket | Video: कोहली-पांड्या के बीच चल रही अनबन? हार्दिक की इस हरकत ने खड़ा कर दिया तूफान

admin

Share



Virat kohli and Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर एक खबर ने बड़ा तूफान खड़ा कर दिया है. दरअसल, गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को खेले गए पहले वनडे मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों के बीच अनबन की अटकलें लगाई जा रही हैं.  
कोहली-पांड्या के बीच चल रही अनबन?
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की एक हरकत ने फैंस के मन में सवाल खड़ा कर दिया है. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान जब टीम इंडिया विकेट गिरने पर इकठ्ठा होकर जश्न मना रही थी तो विराट कोहली सेलिब्रेशन के समय हार्दिक पांड्या की बदसलूकी का शिकार हो गए.

हार्दिक की इस हरकत ने खड़ा कर दिया तूफान
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सेलिब्रेशन के समय सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से विकेट की खुशी में ‘हाई फाइव’ कर रहे थे, तभी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली को नजरअंदाज करते हुए उनसे हाथ नहीं मिलाया और विराट कोहली के सिर पर लगी कैप को भी हिला डाला. इसके बाद भी विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या को कहा कि थोड़ा देख तो लो. हार्दिक पांड्या ने फिर भी उन्हें नजरअंदाज करते हुए उनसे बात करना भी पसंद नहीं किया. हालांकि हार्दिक पांड्या ये सब मजाक में किया गया था या गंभीर होकर इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. 
सीरीज जीतने के करीब टीम इंडिया 
बता दें कि भारतीय टीम ने मंगलवार को गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मैच में श्रीलंका को 67 रनों से रौंद दिया. भारत ने इस मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के शतक के दम पर धमाकेदार जीत दर्ज की है. विराट कोहली ने इस मैच में अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 45वां शतक जड़ते हुए 87 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज दोपहर 1:30 बजे से कोलकाता में खेला जाएगा. दूसरे वनडे मैच को जीतकर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ इस तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा कर लेगी.



Source link