Yamuna Expressway 8 लेन का होगा, नहीं लगेगा जाम, एक्सीडेंट पर भी लगेगा लगाम

admin

Yamuna Expressway 8 लेन का होगा, नहीं लगेगा जाम, एक्सीडेंट पर भी लगेगा लगाम



हाइलाइट्सयमुना एक्सप्रेसवे को 6 लेन से आठ लेन करने की तैयारी15 दिन के अंदर इसका डीपीआर तैयार हो जाएगासाइड बीम की हाइट को 2.78 की ऊंचाई तक करने का निर्णयनोएडा. ग्रेटर नोएडा से आगरा तक बने 165 किमी लंबे और 100 मीटर चौड़े यमुना एक्सप्रेसवे पर बढ़ते ठंड और कोहरे के बीच दुर्घटना को रोकने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण (यीडा) लगातार प्रयास कर रहा है. भारी व हल्के वाहनों की रफ्तार कम की गई है. इसके बावजूद हादसे में लोग अपनी जान गंवा रहे और घायल भी हो रहे है. जो अधिकारियों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण (यीडा) के सीईओ का कहना है कि हादसों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. यमुना एक्सप्रेसवे को 6 लेन से आठ लेन करने की तैयारी चल रही और इसकी डीपीआर बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी कमेटी के नॉर्म्स के अनुसार 15 दिन के अंदर इसका डीपीआर तैयार हो जाएगा.

यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर जो मंगलवार को दुर्घटना हुई, जहां टमाटर लदा एक कैंटर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया. इस हादसे में ड्राइवर दानिश और रिहान गंभीर रूप से घायल हो गए. इसका संज्ञान लेते हुए यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने यमुना एक्सप्रेसवे के मेंटेनेंस, रिपेयर और ऑपरेशन के लिए उत्तरदाई संस्था जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड से रिपोर्ट मांगी थी. इस संबंध में जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड ने अपनी रिपोर्ट में एक्सप्रेसवे के साइड पर सुरक्षा के लिए जो बीम लगाई गई है उसे एक बड़ा कारण बताया है.

साइड बीम की हाइट भी बढ़ेगीजेपी इंफ्राटेक लिमिटेड ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बीम की ऊंचाई आधा मीटर है, जिसके कारण इस प्रकार के हादसे होते हैं. पहले भी इस प्रकार के हादसे हुए है. सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया इंडियन रोड कांग्रेस का पहले जो नॉर्म्स थे उसके अनुसार जो सुरक्षा के लिए बीम (रेलिंग) लगाई गई है, उसकी उचाई आधा मीटर है. लेकिन अब इसको इंडियन रोड कांग्रेस ने चेंज कर ऊंचाई को 2.5 मीटर कर दिया है. जैसे कि सेंट्रल वर्ज पर जो हाई बीम लगाया गया उससे 50 फीसदी दुर्घटनाओं में कमी आई है. लेकिन रोड के साइड में जो बीम लगे हैं उनको तोड़कर दो घटनाएं हुई हैं. इसी प्रकार एक्सप्रेसवे की दोनों साइडों में सुरक्षा के लिए जो बीम लगे हैं उनकी हाइट को 2.78 की ऊंचाई तक करने का निर्णय लिया गया, दुर्घटनाओं में काफी कमी आएगी.

जल्द शुरू होगा कामयमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे को अब 6 लेन से 8 लेन का कर दिया जाएगा, क्योंकि 32 हजार वाहन प्रतिदिन इस पर से गुजरते हैं. कंसेशन एग्रीमेंट में यह बात पहले से लिखी हुई है कि अगर टोल पर वाहनों की संख्या 32000 प्रतिदिन के आसपास हो जाएगी तो इसे 6 लेन से आठ लेन का कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी जो टेक्निकल रोड सेफ्टी कमेटी के नॉर्म्स के अनुसार 15 दिन के अंदर इसका डीपीआर तैयार हो जाएगा. डीपीआर तैयार होने के बाद इसके 8 लेन का कार्य भी शुरू हो जाएगा. इसके विस्तार का पूरा खर्च जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड को ही उठाना है.

रोजाना 32000 वाहन गुजरते हैंयमुना एक्सप्रेसवे पर एक दिन में करीब 32000 वाहन गुजरते हैं और आगे इन वाहनों के और ज्यादा बढ़ने की संभावना है. जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के बाद वाहनों की संख्या और ज्यादा बढ़ जाएगी. अब ऐसे में यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों का ज्यादा दबाव न बने, उसी को देखते हुए इसे 8 लेन का किया जा रहा है. सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसों को रोकने के लिए भी काफी कार्य कराए गए हैं, जो भी एक्सपर्ट के द्वारा बताया गया उसी हिसाब से यमुना एक्सप्रेसवे पर कार्य कराए गए, जिसकी वजह से पिछले वर्ष हादसों में भी कमी आई है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Noida news, Yamuna ExpresswayFIRST PUBLISHED : January 11, 2023, 10:42 IST



Source link