Jhansi News: माघ मेले में आस्था की डुबकी लगानेवालों के लिए झांसी से चल रहीं 30 बसें, जानिए क्या है प्लान

admin

Jhansi News: माघ मेले में आस्था की डुबकी लगानेवालों के लिए झांसी से चल रहीं 30 बसें, जानिए क्या है प्लान



रिपोर्ट : शाश्वत सिंह

झांसी. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेला चल रहा है. यहां आस्था की डुबकी और स्नान करने के लिए लोग आते हैं. झांसी शहर से भी बड़ी संख्या में लोग माघ मेला में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाते हैं. प्रयागराज जानेवाले श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है. रोडवेज बसों को इसके लिए तैयार रखा गया है.

झांसी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि 50 बसों को माघ मेला के लिए रिजर्व रखा गया है. इनमें से 30 बसें झांसी बस स्टैंड से चल रही हैं. 5 बसें उरई बस स्टैंड से. 15 बसें चित्रकूट और बांदा स्टैंड से. ये सभी बसें तैयार हैं. श्रद्धालु बस स्टैंड पर पर आते हैं और आसानी से प्रयागराज के लिए रवाना हो रहे हैं. इस बस सेवा में सिर्फ नॉन एसी बसों को लगाया गया है. आवश्यकता और मांग बढ़ने पर और बसों को भी जोड़ा जाएगा.

यह है माघ मेले का महत्व

आपको बता दें कि हिंदू धर्म में माघ मास का विशेष महत्व होता है. इसे देवताओं का माह भी कहा जाता है. इसी महीने में माघ मेला लगता है. माघ मेला तीर्थ स्नान, दान, तप के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. माघ मेला में कुल 6 स्नान होते हैं. मकर संक्रांति से लेकर महाशिवरात्रि तक यह स्नान चलते हैं. पहला स्नान मकर संक्रांति पर, दूसरा स्नान पौष पूर्णिमा पर, तीसरा स्थान मौनी अमावस्या पर, चौथा स्थान बसंत पंचमी पर, पांचवां स्नान माघी पूर्णिमा और आखिरी स्नान महाशिवरात्रि पर होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, Magh Mela, UP newsFIRST PUBLISHED : January 10, 2023, 22:03 IST



Source link