irfan pathan on rohit sharma odi form india vs sri lanka odi series indian cricket team batting | IND vs SL: भारत की जीत के लिए इस प्लेयर का फॉर्म में आना बहुत जरूरी, इरफान पठान की बड़ी सलाह

admin

Share



India vs Sri Lanka ODI Series: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच आज (10 जनवरी को) खेलेगी. श्रीलंका सीरीज से ही भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड की तैयारियां शुरू करेगी. भारत ने अब तक सिर्फ दो बार ही वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. पहला 1983 में कपिल देव की कमान में और दूसरा साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में. तब से ही टीम इंडिया इस ट्रॉफी से महरूम है. वनडे वर्ल्ड कप जीतने के लिए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का फॉर्म में आना बहुत ही जरूरी है. 
रोहित का फॉर्म में आना बहुत जरूरी 
श्रीलंका के खिलाफ भारत गुवाहाटी में मंगलवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस क्रम में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि कप्तान रोहित शमा का फॉर्म में वापस आना टीम के लिए काफी अहम होगा. रोहित को दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी.
इरफान पठान ने दिया ये बयान 
भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर ‘फॉलो द ब्लूज’ शो में कहा, ‘देखिए, भारत के लिए एक सफेद गेंद के क्रिकेटर के रूप में रोहित शर्मा ने पिछले कुछ सालों में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है और उन्हें इस फॉर्म को जारी रखना है. उनकी फॉर्म में वापसी के साथ-साथ फिटनेस एक चुनौती होगी, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है वह इन चुनौतियों को पूरी तरह से संभालने में सक्षम होंगे.’
खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित 
रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के खतरनाक ओपनर्स में होती है. लेकिन पिछले कुछ समय से वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. 2019 में पिछले वनडे विश्व कप के बाद से रोहित ने 18 पारियों में 44 की औसत और 96 की स्ट्राइक रेट से 745 रन बनाए हैं. चोट से वापस आना कभी आसान नहीं होता और रोहित शर्मा के लिए वापसी करना सबसे बड़ी चुनौती होगी. जो एक कप्तान के लिए महत्वपूर्ण है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link