बिहार में अवैध शराब की सप्लाई व्हाया यूपी, अयोध्या पुलिस का बड़ा खुलासा

admin

बिहार में अवैध शराब की सप्लाई व्हाया यूपी, अयोध्या पुलिस का बड़ा खुलासा



निमिष गोस्वामी/अयोध्या. उत्तर प्रदेश की अयोध्या पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. अयोध्या पुलिस ने रामनगरी के रास्ते हरियाणा से विहार जा रही अवैध शराब से भरी ट्रक को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस को शराब के 275 पेटी बरामद हुए हैं. इसके साथ ही एक स्कॉर्पियो एसयूवी और ट्रक के साथ आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.दरअसल एसटीएफ के द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अयोध्या के एनएच 27 पर असम के सिलीगुड़ी जा रहे वाहन को रुकवाया और चेक किया. इस दौरान पुलिस को वाहन में ट्रक के आगे और पीछे से दैनिक उपयोगी डाबर कंपनी के सामान रखे गए थे. जबकि बीच में शराब की पेटियों को छुपाया था. पलिस ने जांच पड़ताल के बाद सभी पेटियों को जप्त कर लिया.शराब तस्करों पर पुलिस का शिकंजापूरे मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि कल एसटीएफ और जनपद की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी. जिसमें बताया गया था कि लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शराब की बड़ी खेप कंटेनर के माध्यम से लेकर जाई जा रही है. अवैध रूप से ले जाए जा रही शराब के आगे एक स्कार्पियो भी चल रही है. सूचना पर अयोध्या कोतवाली पुलिस के द्वारा घेराबंदी की गई. जिसमें एक्साइज डिपार्टमेंट को भी सूचित किया गया. इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि सबसे पहले इस कार ट्रेस किया गया. जिसमें 10 पेटी शराब रखी थी.पुलिस की जांच में यह सामने आया कि अवैध शराब है. जिसको बिहार ले जाया जा रहा है. वहीं पकड़े गए आरोपियों के द्वारा बताया गया कि एक कंटेनर पीछे आ रहा है जिसमें और भी शराब है. जब उस कंटेनर को पकड़ा गया तो जिसके बाद पुलिस को 275 पेटी शराब की बरामद हुई. फिलहाल छापेमारी के बाद ट्रक चालक सहित गिरफ्तार आठ अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया है. इस सभी आरोपियों व ट्रक मालिक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 09, 2023, 20:27 IST



Source link