Salman Batt On Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बडे़ मैच विनर बनकर उभरे. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सूर्या को लेकर PCB पर जमकर निशाना साधा है. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
सलमान बट ने दिया ये बयान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर निशाना साधते हुए पूर्व कप्तान सलमान बट ने कहा कि अगर सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान में होते तो 30 साल की उम्र में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनना मुश्किल होता. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर सूर्यकुमार यादव ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 30 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया.
सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि रमीज राजा के नेतृत्व वाले पीसीबी ने 30 या उससे अधिक उम्र के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में शामिल होने की अनुमति नहीं दी. सूर्यकुमार यादव 30 साल से अधिक उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में आए थे. वह भाग्यशाली है कि वह भारतीय है. यदि वह पाकिस्तान में होते, तो वह इस नई नीति का शिकार होते.
श्रीलंका के खिलाफ खेली तूफानी पारी
सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों पर कहर बरपाया और 51 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाए, जो खेल के सबसे छोटे प्रारूप में उनका तीसरा शतक है. इसके अलावा उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में टी20 सीरीज समाप्त की.
सलमान बट ने कहा, ‘जो खिलाड़ी टीम में हैं, वे ठीक हैं. जो टीम में नहीं हैं, उनके पास मौका नहीं है. सूर्यकुमार 30 साल की उम्र में टीम में शामिल हुए थे इसलिए उनका मामला अलग है.
तारीफ में कही ये बात
सलमान बट ने सूर्यकुमार यादव के प्रभावशाली कौशल की तारीफ करते हुए कहा, ‘फिटनेस, बल्लेबाजी की सजगता, बल्लेबाजी की परिपक्वता, ऐसा लगता है कि उन्हें पहले से ही पता है कि गेंदबाज कहा गेंदबाजी करने जा रहा है.’
(इनपुट: आईएएनएस)