रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर से बीजेपी के सांसद घनश्याम लोधी को एक बार फिर धमकी मिली है. आतंकियों ने सांसद को वॉट्सएप कॉल और मैसेज कर धमकी दी. उन्होंने मैसेज पर अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया. इसके बाद सांसद लोधी ने इसकी शिकायत पुलिस से की. इस मामले को लेकर उनका कहना है कि पुलिस अधीक्षक को भी इसकी शिकायत की है. सारी सुरक्षा एजेंसियां इस धमकी की जांच कर रही हैं.
गौरतलब है कि, इससे पहले बीजेपी सांसद घनश्याम लोधी को लश्कर-ए-खालसा के संदीप सिंह खालिस्तानी से धमकी मिली थी. संदीप ने वॉट्सएप मैसेज से उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. उसके बाद सांसद लोधी ने इस धमकी की शिकायत सिविल लाइंस थाने में की. पुलिस ने उनकी शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया.
उसी नंबर से मिली धमकी- लोधीअब मुकदमा दर्ज होने के बाद लोधी को फिर धमकी मिली. लोधी ने News18 को बताया कि जिस नंबर से पहले धमकी मिली थी, उसी नंबर से दोबारा धमकी मिली है. आतंकियों ने उन्हें केस वापस लेने के लिए कहा है. आतंकियों ने धमकी दी है कि अगर बात नहीं मानी गई तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा. सांसद लोधी ने कहा कि अब इस मामले की शिकायत रामपुर एसपी से कर दी है. हमारी सरकार की सभी एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime story, Rampur news, UP newsFIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 18:49 IST
Source link