नोएडा में फैमिली पार्टी करने के लिए ये हो सकते हैं बेटर प्लेस, सेक्टर-18 को भूल जाएंगे आप

admin

नोएडा में फैमिली पार्टी करने के लिए ये हो सकते हैं बेटर प्लेस, सेक्टर-18 को भूल जाएंगे आप



रिपोर्ट- आदित्य कुमार

नोएडा. नोएडा में आप पार्टी करना चाहते हैं और बजट भी ज्यादा नहीं है, तो हम आपको बताते हैं उन सारी जगह के बारे में जहां आपकी परिवार के साथ मस्ती भी हो जाएगी और बजट भी खराब नहीं होगा.

सेक्टर 104 स्थित मार्केट करें एक्सप्लोरसेक्टर 104 को हाजीपुर विलेज भी कहते हैं. यह जगह नया पार्टी प्लेस के रूप में जाना जाता है. यहां पर फैमिली रेस्टुरेंट हैं. जहां शोर गुल से दूर आप मध्यम संगीत में डिनर, लंच पार्टी कर सकते हैं. मनीष श्रीवास्तव अपना अतिथ्यम रेस्टोरेंट चलाते हैं. वो बताते हैं कि यह जगह बार या क्लब जैसी शोर नहीं देती. यहां पूरे मार्किट में आप चले जाइए आपको शांति ही मिलेगी.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

नोएडा में स्कूल ठंड के कारण किये गए बंद, 9वीं से 12वीं की कक्षाओं का बदला टाइम, पढ़ें पूरा शेड्यूल

अब नोएडा में चौराहों पर बस ये बटन दबाइये, तुरंत आपके पास पहुंच जाएगी पुलिस और एम्बुलेंस, जानें क्‍या है ये नई तकनीक

मुंबई के बाद अब दिल्ली में होगा योगी सरकार का रोड शो, एक लाख करोड़ के MoU साइन, नोएडा बनेगा 7 स्टार सिटी

School Closed News: ठंड का कहर जारी, चंडीगढ़, जयपुर, नोएडा समेत इन जिलों में स्कूल बंद, जानें डिटेल

UP News: पुलिस को चकमा देकर वॉन्टेड आरोपी फरार, टीआई सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

‘एकतरफा प्यार में भाई ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी…’, जानें एसिड अटैक सर्वाइवर रितु की आपबीती

सीमावर्ती जिलों के मरीजों को नहीं लगानी होगी बड़े जनपदों की दौड़, योगी सरकार ने बनाया ये प्लान

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में एक हफ्ते में दूसरी बार दिखा तेंदुआ, घरों में कैद हुए लोग

‘कोहिनूर’ को पहचान नहीं पाई राहुल द्रविड़ की पारखी नजर, कोच की एक सलाह, पलट गई किस्‍मत

Food News: नोएडा की इस मार्केट में मिलते हैं वेज और नॉन वेज लजीज व्‍यंजन, आप भी उठाएं लुफ्त

उत्तर प्रदेश

नोएडा सेक्टर 62, 63 हो सकता है बेस्ट प्लेसनोएडा के सेक्टर 62 स्टेलर आईटी पार्क के भीतर कई ऐसे फूड आउटलेट्स, रेस्टोरेंट हैं, जहां आप सस्ते दाम में बढ़िया पार्टी कर सकते हैं. यहां पर गाड़ी लगाने के लिए पार्किंग भी आपको उपलब्ध होगी, जिसकी कीमत दस रुपए है. गाड़ी आप कितने भी देर लगाए कोई फरक नहीं पड़ता. और अगर आप यहां मेट्रो से जाना चाहते हैं तो सेक्टर 62 मेट्रो स्टेशन नजदीक है. यहां से या तो वॉकिंग या ई रिक्शा से भी जा सकते हैं. रिक्शा चालक भी दस रुपए ही लेगा. संतोष एक चाय के आउटलेट चलाते हैं वो बताते हैं कि यह स्थान सभी तरह के लोगों के लिए है. जो 200 में खाना चाहता है उसके लिए भी और महंगे वालों के लिए भी.

नोएडा स्टेडियम स्थित शीरोज हैंगआउट कैफे में बोन फायर का उठाए लुत्फसेक्टर 21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम में एसिड अटैक सर्वाइवर्स शीरोज हैंगआउट कैफे चलाते हैं. यहां पर लाइव म्यूजिक इवेंट एक जनवरी के शाम तक रहेगा. शाम को यहां बोन फायर की व्यवस्था भी मिलेगी, जिसमें आप आराम से अपने फैमिली और दोस्तो के साथ मजे कर सकते हैं. यहां पहुंचने के लिए आप सेक्टर 16,18 मेट्रो आ सकते हैं, वहां से दस रुपए ई रिक्शा आपको स्टेडियम में छोड़ देगी. अपनी गाड़ी से आते हैं तो गेट नंबर चार से भीतर आना पड़ेगा और पार्किंग में गाड़ी को लगाना होगा. यहां पार्किंग फ्री है. रितु एसिड अटैक सर्वाइवर है वो बताती है कि हम एक फैमली गेट टुगेदर वाला एन्बियंस देते हैं. ओपन कैफे हैं हम एक्टिविटी के लिए कोई चार्ज भी नहीं करते.

सेक्टर 75 का स्पेक्ट्रम मॉल भी हो सकता है बेटर ऑप्शनसेक्टर 75 में नया मॉल खुला है. यहां पर क्लबिंग और मार्केटिंग के लिए बेस्ट प्लेस हो सकता है. नया है तो कई आउटलेट्स यहां ऑफर्स दे रहा है. यहां भी पार्किंग शुल्क मुक्त है. सेक्टर 50 मेट्रो एक्वा लाइन यहां नजदीकी मेट्रो स्टेशन है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Greater noida news, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : January 06, 2023, 19:28 IST



Source link