Good News: चित्रकूटवासियों का खत्म होगा इंतज़ार, जल्द शुरू होने जा रही है हवाई यात्रा 

admin

Good News: चित्रकूटवासियों का खत्म होगा इंतज़ार, जल्द शुरू होने जा रही है हवाई यात्रा 



धीरेन्द्र शुक्ला

चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में अब भगवान राम की तपोस्थली तक पहुंचने के लिए हवाई यात्रा शुरू हो रही है. देवों के आंगन यानी जिस जगह देवताओं का वास हो वहां हवाई यात्रा की शुरुआत होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. हवाई यात्रा के माध्यम से कम समय में लोग चित्रकूट पहुंचेंगे और श्री राम की तपोस्थली पहुंचकर प्रभु के अद्भुत स्वरूप का दर्शन कर खुद को धन्य मानेंगे.

बता दें कि, चित्रकूट वो स्थान है जहां श्री राम ने अपने 14 वर्ष के वनवास के दौरान सर्वाधिक 12 साल व्यतीत किया था. अब चित्रकूट में हवाई यात्रा के माध्यम से विकास की दौड़ शुरू हो जा रही है. इससे चित्रकूट धाम और इस पूरे क्षेत्र में पर्यटन विस्तार तेजी से होगा. साथ ही रोजगार के भी नये अवसर सृजित होने की संभावना है.

धर्मनगरी चित्रकूट के विकसित होने और पर्यटन विस्तार होने पर यह न केवल चित्रकूटवासियों के लिए बल्कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी अच्छी खबर है. इस पूरे क्षेत्र में कनेक्टिविटी कमजोर होने के कारण इसकी गिनती पिछड़े क्षेत्रों में होती थी, लेकिन अब यहां हवाई यात्रा की शुरुआत होने जा रही है तो इसका लाभ मिलना निश्चित है.

राम की तपोस्थली पहुंचना आसान

चित्रकूट में हवाई यात्रा शुरू होने को लेकर व्यापारियों में खुशी है. उनका कहना है कि इससे यहां व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. अन्य राज्यों से तमाम व्यापारी और आमजन चित्रकूट कुछ ही घंटों में पहुंच सकेंगे. साथ ही यहां के व्यापारी भी लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत देश के अन्य शहरों तक जा सकेंगे. इससे चित्रकूट विकास की ओर तेजी से बढ़ेगा.

अद्भुत दृश्य का नजारा

एयरपोर्ट की सुविधा चित्रकूट में देवांगना क्षेत्र में दी जाएगी. देवांगना पहाड़ी पर एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है इसीलिए इसका नाम देवांगना एयरपोर्ट रखा गया है. राम भक्त जब यहां हवाई यात्रा कर पहुंचेंगे तो वो अद्भुत दृश्य का नजारा देख सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Airport, Chitrakoot News, Lord Ram, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : January 06, 2023, 12:20 IST



Source link