Gautam Gambhir on playing 11 of indian cricket team for previous 2 world cups also opines on rohit virat | Gautam Gambhir: वर्ल्ड कप की प्लेइंग-11 पर गंभीर ने उठा दिए सवाल, रोहित-द्रविड़ के फैंस को चुभेगा एक-एक शब्द!

admin

Share



Gautam Gambhir on World Cup : भारतीय टीम 2011 के बाद से कोई भी आईसीसी वर्ल्ड कप जीत नहीं पाई है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया से फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन रोहित शर्मा के नेतृत्व में भी वो कमाल नहीं हो पाया. इसके बाद रोहित के साथ-साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ पर भी सवाल उठे. प्लेइंग-11 से लेकर अन्य कई फैसलों को लेकर इन दोनों की आलोचना की गई. अब टीम इंडिया के ही पूर्व धुरंधर ओपनर गौतम गंभीर ने भी सवाल उठाए हैं. भारत ने आखिरी बार 2011 में दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जीता था.
गंभीर ने बताई गलती
41 वर्षीय गौतम गंभीर ने कहा है कि भारत को खिलाड़ियों को पहचानकर उन पर भरोसा बनाए रखना होगा. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘रोड टू वर्ल्ड कप ग्लोरी’ में कहा, ‘पिछले दो वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट ने यही गलती की. ये खिलाड़ी साथ में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेले. हम कितनी बार सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 उतारने में कामयाब रहे. हम ऐसा नहीं कर सके और कभी भी सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ी मैदान पर नहीं दिखे.’ 
रोहित और विराट पर ज्यादा जिम्मेदारी
पूर्व भारतीय ओपनर गंभीर का मानना है कि इस साल के आखिर में भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में सीनियर खिलाड़ियों की अहम भूमिका होगी. उन्होंने कहा, ‘आगामी विश्व कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों पर ज्यादा जिम्मेदारी रहेगी. मुझे लगता है कि मैनेजमेंट को पहले ऐसे खिलाड़ियों को पहचानना होगा जो बेखौफ क्रिकेट खेलते हैं. 50 ओवर के फॉर्मेट में आपको हर तरह के खिलाड़ी चाहिए. ऐसे खिलाड़ी भी जो पारी के सूत्रधार बन सकें. मेरा मानना है कि विराट, रोहित जैसे खिलाड़ी यह भूमिका बखूबी निभा सकते हैं. ये स्पिन को अच्छे से खेल सकते हैं और आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में ऐसे खिलाड़ियों की भूमिका अहम हो सकती है.’
बदल गया वनडे क्रिकेट
ईस्ट दिल्ली से लोकसभा सांसद गंभीर ने कहा कि अब वनडे क्रिकेट काफी बदल गया है. भारत की पिछले दोनों वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे गंभीर ने कहा, ‘दोनों छोर से 2 नई गेंद के होने से वनडे क्रिकेट का स्वरूप बदल गया है. हमारे वक्त में एक ही नई गेंद होती थी लेकिन अब नई गेंद 2 होती हैं. ऐसे में अनियमित गेंदबाजों की भूमिका नहीं रही. अब रिवर्स स्विंग भी देखने को नहीं मिलती. अब ऐसे क्रिकेटरों की जरूरत है जो इन हालात में शानदार प्रदर्शन कर सकें.’
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link