रिपोर्ट:-धीरेन्द्र शुक्लाचित्रकूट. कोल आदिवासियों के बीच चित्रकूट जिले की मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने शीतकालीन जन चौपाल का कराया आयोजन.विकासखंड मानिकपुर के ग्राम पंचायत कल्याणपुर के कम्पोजिट विद्यालय में हुई जन चौपाल. जन चौपाल में प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, सामुदायिक शौचालय, गांव में रास्ता, गौशाला, कन्या सुमंगला योजना, विद्युत विभाग, प्राथमिक विद्यालय, किसान सम्मान निधि, हैंडपंप रिबोर और नाली का निर्माण, इंटरलॉकिंग निर्माण, संचारी रोग नियंत्रण, उज्जवला योजना, आदि योजनाओं व ग्रामीण समस्याओं पर मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों से बात किया.
जन चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी के बयान ग्रामीणों के लिएमुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जन चौपाल के माध्यम से हम लोग समस्याओं निस्तारण करा रहे है. उन्होंने बताया कि शासन की बहुत सारी योजनाएं हैं. वह आपके सामने लाया जा रहा है. उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों के छात्र /छात्राओं के अभिभावकों से कहा कि सरकार जो पैसा ड्रेस, जूता, मोजा के लिए दे रही है उसका अन्य खर्चो में व्यय न करें बच्चो के भविष्य को देखते हुए. उन्होंने कहा कि शासन की बहुत योजनाएं जो पात्र हैं उनको मिलेगा.आशा, आंगनबाड़ी, सचिव क्षेत्र में ही रहते हैं उनसे संपर्क कर सामाधान कराएं.
जन चौपाल में ब्लाक प्रमुख के बयान ग्रामीणों के लिएब्लॉक प्रमुख मानिकपुर अरविंद कुमार द्विवेदी ने कहा की शासन का मुख्य उद्देश्य गांव का विकास होना चाहिए और जो समस्या है अधिकारीओ से मिलकर समस्या का समाधान कराए. मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि शासन की मंशानुरूप व गुणवत्तापूर्ण कार्य कराएं.किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.
जन चौपाल में मौजुद जिले के आलाधिकारीमुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी, उप जिलाधिकारी मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, परियोजना निर्देशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, जिला पूर्ति अधिकारी बीके महान, समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला दिव्यांग अधिकारी प्रतिभा पाल, खंड विकास अधिकारी धनंजय सिंह, ग्राम प्रधान सरला तिवारी, ग्राम पंचायत अधिकारी बालगोविंद मौर्य व संबंधित अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 18:39 IST
Source link