हाइलाइट्सनौ दिन के विराम के आज से शुरू हुई यात्रा. ग़ाज़ियाबाद में प्रियंका गांधी ने यात्रा की स्वागत. यात्रा में फ़ारूक़ समेत कई प्रमुख लोग हुए शामिल. गाजियाबाद/दिल्ली: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ मंगलवार को देश के सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश पहुंची और इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला एवं मुख्य विपक्षी दल के कई नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. यात्रा नौ दिनों के विराम के बाद दिल्ली से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दाखिल हुई, जहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी के कई अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और अन्य ‘भारत यात्रियों’ का स्वागत किया. प्रियंका गांधी ने इस मौके पर राहुल को ‘योद्धा’ करार देते हुए कि उनके बड़े भाई ने सत्य का कवच पहन रखा है, जिस वजह से भगवान उनकी ठंड और दूसरी सभी चीजों से सुरक्षा करेगा. राहुल गांधी ने यात्रा से जुड़ी कुछ तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘गंगा-जमुनी तहज़ीब की जन्मभूमि, जिसका इतिहास और बलिदान उसकी देशभक्ति का प्रमाण है, और जो क्रांति की नई मिसाल कायम करने में सक्षम है – उत्तर प्रदेश की पावन धरती को मेरा प्रणाम.’
कश्मीरी गेट से शुरू हुई यात्रा
दिल्ली से उत्तर प्रदेश के लिए यह यात्रा सुबह करीब 10 बजे कश्मीरी गेट के निकट यमुना बाजार से रवाना हुई. यात्रा की शुरुआत से पहले राहुल गांधी ने यमुना बाजार में मरघट वाले बाबा (प्राचीन हनुमान मंदिर) में दर्शन किए. मंदिर के पुजारी ने उन्हें गदा भेंट की. यह यात्रा उत्तरपूर्वी दिल्ली के कुछ उन इलाकों से भी गुजरी, जो 2020 में हुई सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में आए थे. कई स्थानों पर लोग सड़कों के दोनों ओर खड़े थे, जिनका राहुल गांधी ने हाथ उठाकर अभिवादन किया. यह यात्रा दोपहर के समय उत्तर प्रदेश के लोनी (गाजियाबाद) पहुंची, जहां प्रियंका गांधी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई नेताओं ने इसका स्वागत किया. दिल्ली प्रदेश के नेताओं ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं को यात्रा का ध्वज सौंपा.
प्रियंका गांधी-‘तुम पर गर्व है भाई’
राहुल गांधी का स्वागत करते हुए कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल ने सत्य का कवच पहन रखा है, जिस वजह से भगवान उनकी ठंड और दूसरी सभी चीजों से सुरक्षा करेंगे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे जगह-जगह ‘मोहब्बत की दुकान’ की फ्रेंचाइजी खोलें. कांग्रेस महासचिव ने राहुल गांधी की तरफ मुखातिब होते हुए कहा, ‘मेरे बड़े भाई, सबसे ज्यादा गर्व तुम पर है. सत्ता की ओर से पूरा जोर लगाया गया, सरकार ने हजारों करोड़ रुपये खर्च किए, ताकि इनकी छवि खराब की जा सके. लेकिन वह सच्चाई से पीछे नहीं हटे…एजेंसियां लगाई गईं, लेकिन वह डरे नहीं..वह योद्धा हैं.’ प्रियंका गांधी ने दावा किया, ‘अडाणी और अंबानी ने देश के बड़े से बड़े नेता खरीद लिए, पीएसयू खरीद लिए, मीडिया खरीद लिया, लेकिन मेरे भाई को खरीद नहीं पाए और कभी खरीद भी नहीं सकते.’
सत्य का कवच पहने है राहुल!
उनका कहना था, ‘किसी ने मुझसे कहा कि क्या आपके भाई को ठंड नहीं लगती, क्योंकि वह केवल एक टी-शर्ट पहनकर चल रहे हैं. किसी ने कहा कि इन्हें ठंड से बचाओ, जैकेट तो पहनवाओ. किसी ने कहा कि अब कश्मीर जा रहे हैं, क्या उनकी सुरक्षा को लेकर डर नहीं लगता? मेरा जवाब यह है कि वह सत्य का कवच पहने हुए हैं. भगवान इनको सुरक्षित रखेगा.’
ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की टी-शर्ट पर क्या बोलीं प्रियंका? सुरक्षा को लेकर कहा-भगवान करेंगे रक्षा
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नेता शामिल
यात्रा में कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी, शक्ति सिंह गोहिल, जयप्रकाश अग्रवाल, गौरव गोगोई, चौधरी अनिल कुमार, प्रमोद तिवारी, अराधना मिश्रा और पार्टी के कई अन्य नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला भी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में राहुल गांधी के साथ शामिल हुए. यात्रा के दिल्ली से गाजियाबाद पहुंचने के बाद अब्दुल्ला कुछ देर के लिए इसका हिस्सा बने. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा को गले लगाया. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और ‘रॉ’ के पूर्व प्रमुख ए एस दुलत भी मंगलवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का हिस्सा बने.
राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में रॉ-के पूर्व-प्रमुख ए एस दुलत भी हुए शामिल. (फोटो-@kharge)
जयंत चौधरी ने यात्रा को दी शुभकामनाएं
यात्रा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दाखिल होने के बाद राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी ने इसको शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘तप कर ही धरती से बनी ईंटें छू लेती हैं आकाश! ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तपस्वियों को सलाम! देश के संस्कार के साथ जुड़ कर उत्तर प्रदेश में भी चल रहा ये अभियान सार्थक हो और एक सूत्र में लोगों को जोड़ते रहे!’
30 जनवरी को कश्मीर पहुंचेगी यात्रा
उत्तर प्रदेश में यह यात्रा पांच जनवरी तक चलेगी. छह जनवरी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ हरियाणा में प्रवेश करेगी, जहां यह 10 जनवरी तक चलेगी. इसके बाद यह यात्रा 11 जनवरी को पंजाब में प्रवेश करेगी तथा एक दिन के लिए 19 जनवरी को हिमाचल प्रदेश से भी गुजरेगी. आगामी 20 जनवरी को यह यात्रा जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी. 30 जनवरी को श्रीनगर में राहुल गांधी तिरंगा फहराएंगे और वहीं यह यात्रा संपन्न होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bharat Jodo Yatra, Farooq Abdullah, Priyanka gandhi, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 21:43 IST
Source link