IND vs SL, 2023: श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने कप्तान हार्दिक पांड्या का भरोसा तोड़ दिया है. अब अगले मैच में इस खिलाड़ी का पत्ता कटना तय माना जा रहा है. टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को बड़े भरोसे के साथ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने फ्लॉप प्रदर्शन से भारतीय टीम के पूरे प्लान पर पानी फेरने का काम किया है.
टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने तोड़ा कप्तान पांड्या का भरोसा
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच राहुल द्रविड़ ने बड़े भरोसे के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दिया था, लेकिन इस बल्लेबाज ने फ्लॉप होकर टीम इंडिया की पूरी रणनीति पर पानी फेरने का काम कर दिया है. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन महज 5 रन बनाकर आउट हो गए. संजू सैमसन का विकेट श्रीलंका के स्पिनर धनंजय डी सिल्वा ने लिया है.
अब अगले मैच से कट जाएगा पत्ता!
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में संजू सैमसन को नंबर 4 की अहम बैटिंग पोजीशन पर उतारा गया था और टीम इंडिया का स्कोर तब 38 रन 2 विकेट के नुकसान पर था. संजू सैमसन पर यहां से टीम इंडिया को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वह 5 रन बनाकर आउट हो गए. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में संजू सैमसन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में ये सुनहरा मौका मिला था, लेकिन इस बल्लेबाज ने अपने इस कीमती मौके को भी बर्बाद कर दिया है. अब श्रीलंका के खिलाफ 5 जनवरी को होने वाले दूसरे टी20 मैच में संजू सैमसन का पत्ता कट सकता है.
कप्तान हार्दिक पांड्या अब लेंगे बड़ा फैसला
संजू सैमसन के साथ हमेशा से यह दिक्कत रही है कि वह टुकड़ों में टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन करते हैं. इसी वजह से वह टीम इंडिया में आज तक अपनी जगह पक्की करने के लिए तरस रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ 5 जनवरी को होने वाले दूसरे टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को ड्रॉप कर विस्फोटक बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को मौका दे सकते हैं. वहीं, ईशान किशन दूसरे टी20 मैच में विकेटकीपर का रोल निभा सकते हैं. राहुल त्रिपाठी ने 76 आईपीएल मैचों में 140.8 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 1798 रन बनाए हैं, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं.