रिपोर्ट: पीयूष शर्मा
मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद के पाकबड़ा की बेटी ने देहरादून में आयोजित मिस्टर एंड मिस एशिया इंटरनेशनल में मिस यूपी का खिताब जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. उनकी इस कामयाबी से परिवार में खुशियों का माहौल है और सभी परिजन एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बेटी की जीत का जश्न मना रहे हैं. इस प्रतियोगिता का आयोजन 23 दिसंबर को देहरादून में किया गया था और अवॉर्ड शो में पाकबड़ा के मोहल्ला बड़ा मंदिर निवासी राजीव भटनागर की बेटी डॉ. प्राची भटनागर ने मिस एशिया इंटरनेशनल में यूपी का खिताब जीता है. बता दें कि 2 महीने पहले मुरादाबाद के होटल होलीडे रीजेंसी में प्रतिभागियों का चयन किया गया था, जिसमें प्राची भटनागर भी शामिल थीं.
प्राची भटनागर ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि यह प्रतियोगिता 23 दिसंबर को देहरादून में हुई थी. मुझे इस प्रतियोगिता में मिस यूपी 2022 का टाइटल मिला है. इस प्रतियोगिता में टोटल 40 लोगों ने प्रतिभाग किया था जिसमें मिस्टर, मिस एंड मिसेज तीनों का कार्यक्रम हुआ था. उन्होंने बताया कि आगे जो भी अपॉर्चुनिटी मुझे मिलेगी मैं उसके लिए पूरी कोशिश करूंगी. इस खिताब के लिए मुझे मेरी फैमिली ने बहुत सपोर्ट किया है. मुझे इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मेरी फैमिली ने ही कहा था.
फिजियोथैरेपिस्ट भी हैं प्राचीप्राची ने बताया कि मैं प्रोफेशन से फिजियोथैरेपिस्ट हूं. जैसे ही मुझे इस प्रतियोगिता का पता लगा तो मैंने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और यह मेरे लिए पहला मौका था. पहली बार में ही मुझे मिस यूपी का खिताब मिल गया है. प्राची की चाची प्रीति और मां ने बताया कि वह अपनी बेटी की इस कामयाबी से बहुत खुश हैं और उनके लिए बेटी बेटों में कोई फर्क नहीं है. वह दोनों को ही समान मानती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 11:05 IST
Source link