हाइलाइट्सपंडित केसरी नाथ त्रिपाठी को 30 दिसंबर 2022 को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गयातीन दिन बाद पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी की सेहत में सुधार के बाद ऑक्सीजन सपोर्ट हटाया प्रयागराज. पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल, यूपी विधानसभा के तीन बार अध्यक्ष और बीजेपी के पू्र्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी की सेहत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है. पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी को 30 दिसंबर 2022 को शरीर में पोटेशियम और सोडियम की कमी के साथ ही सांस लेने में दिक्कत की वजह से शहर के निजी अस्पताल एक्युरा क्रिटिकल केयर सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां आईसीयू में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है. यहां उन्हें पहले ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. हालांकि रविवार को तीसरे दिन ऑक्सीजन सपोर्ट हटाया गया है और उन्हें व्हीलचेयर पर भी बैठाया गया है.
पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर मनीष केसरी के मुताबिक उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और अगले दो-तीन दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. वहीं पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी के बेटे अपर महाधिवक्ता नीरज त्रिपाठी के मुताबिक 8 दिसंबर को बाथरूम में गिरने की वजह से उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया था. जिसकी वजह से उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया था. उसी वजह से शरीर में सोडियम और पोटेशियम की कमी हुई थी. इसके साथ ही ऑक्सीजन का लेबल भी घटकर 73 पर पहुंच गया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
सेहत में तेजी से हो रहा सुधारबेटे नीरज त्रिपाठी के मुताबिक उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल सकती है. उनकी तबीयत बिगड़ने पर प्रशंसक भी चिंतित हो गए हैं. उन्हें देखने और स्वास्थ्य का हाल चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. हालांकि संक्रमण की वजह से लोगों से मुलाकात भी नहीं कराई जा रही है. हालांकि उनके जल्द सेहतमंद होने के लिए प्रशंसकों और शुभचिंतकों की ओर से दुआओं का भी दौर चल रहा है.
आपके शहर से (इलाहाबाद)
उत्तर प्रदेश
CBSE Class 12 datesheet revised: सीबीएसई 12वीं परीक्षा के टाइमटेबल में बड़ा बदलाव, डायरेक्ट लिंक से चेक करें डिटेल
Niranjani Akhara: कोर्ट ने संतों की हत्या की साजिश रचने वाले को भेजा जेल, एक हफ्ते की कस्टडी रिमांड मांगेगी प्रयागराज पुलिस!
Money Laundering Case: ED रिमांड खत्म होने पर मुस्कुराते हुए पेश हुआ मुख्तार अंसारी, कोर्ट ने फिर से भेजा बांदा जेल
The Burning Car: यूपी के कौशांबी में अचानक आग का गोला बनी सड़क पर चलती कार, 2 लोगों ने कूदकर बचाई जान
Board Exams 2023: यूपी, छत्तीसगढ़, पंजाब, बिहार आदि राज्यों में कब होगी बोर्ड परीक्षा? देखें पूरा शेड्यूल
OBC रिजर्वेशन को फर्जी मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं अखिलेश यादव… डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या का पलटवार
Exam Date Sheet 2023: साल 2023 में सीटीईटी, नीट और जेईई जैसी बड़ी परीक्षाएं, अभी से नोट कर लें डिटेल
UPSSSC PET Result 2022: यूपी पीईटी रिजल्ट नए साल में होगा जारी, यहां चेक करें डेट
Varanasi: रंग- बिरंगे फूलों का दीदार करना है आ जाइये BHU, 27 तक लगा है फ्लावर एग्जीबिशन
UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट में क्या जानकारी मिलेगी? कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?
उत्तर प्रदेश
केसरी नाथ त्रिपाठी की उम्र लगभग 90 वर्ष हो गई हैपंडित केसरी नाथ त्रिपाठी की उम्र लगभग 90 वर्ष हो गई है. वे इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ ही साथ यूपी विधानसभा के तीन बार अध्यक्ष रहे. भारतीय जनता पार्टी के यूपी ईकाई के अध्यक्ष भी रहे. पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी 2014 से 2019 तक पश्चिम बंगाल के गवर्नर रहे इस बीच उन्हें बिहार, मेघालय और मिजोरम राज्यों का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Prayagraj News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : January 01, 2023, 14:53 IST
Source link