अमित सिंह
बांदा. उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. युवक-युवती का शव पेड़ से लटका पाया गया है. दोनों के शव को एक साथ फांसी के फंदे पर झूलता देख स्थानीय लोगों के होश उड़ गए. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने प्रेम प्रसंग में जान दे दी है. हालांकि, पुलिस अभी इस मामले के बारे में कुछ भी कहने से बच रही है.
जानकारी के अनुसार, बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र के लोधन पुरवा में युवक और युवती का शव पेड़ में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ पाया गया. अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि दोनों ने आत्महत्या की या फिर किसी ने हत्या कर उनके शवों को पेड़ से लटका दिया. इन सबके बीच ऐसी आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग में दोनों ने सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है दोनों देर रात से ही घर से लापता थे. स्थानीय लोगों ने जब दो शवों को पेड़ से लटका हुआ देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
पति के भाभी से थे नाजायज संबंध, पत्नी ने रोका तो जला दिया जिंदा, मौत
यह कोई पहला मौका नहीं है जब बांदा में प्रेम प्रसंग के चक्कर में प्रेमी युगल का शव बरामद किया गया है. इससे पहले सितंबर 2022 में भी प्रेमी युगल द्वारा जान देने का मामला सामने आया था. वह मामला भी अतर्रा थाना क्षेत्र का ही था. युवक-युवती का शव नगनेथी गांव के पास से गुजर रहे मानिकपुर रेलखंड पर पोल संख्या-1341 के पास से बरामद किया गया था. बताया गया था कि प्यार परवान नहीं चढ़ा तो युवक-युवती पटरी पर लेटकर सुसाइड कर लिया. दोनों शव रेलवे ट्रेक पर मिले थे. छानबीन में पता चला था कि दोनों के बीच पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Banda News, Crime News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 01, 2023, 11:52 IST
Source link