Cristiano Ronaldo joins Saudi club Al Nassr: दुनिया के महानतम फुटबॉल प्लेयर्स में शामिल क्रिस्टियानो रोनाल्डो फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. वह सिर्फ एक गोल कर पाए. अब पुर्तगाल के फुटबॉल लीजेंड क्रिस्टियानो रोनाल्डो सउदी अरब के क्लब अल नासर एफसी से 2025 तक के लिए जुड़ गए हैं. इसके लिए उन्हें करोड़ों रुपये मिले हैं.
इस क्लब से जुड़े रोनाल्डो
सऊदी अरब के क्लब ने शनिवार को घोषणा की कि उसने 37 वर्षीय पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को आधिकारिक तौर पर अनुबंधित कर लिया है. क्लब ने इस खबर की पुष्टि की है जो हाल में कतर में समाप्त हुए 2022 विश्व कप में सामने आई थी.
रियाध स्थित क्लब ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा, ‘इतिहास बन गया है. यह अनुबंध न केवल हमारे क्लब को ज्यादा ऊंचाइयां हासिल करने के लिए प्रेरित करेगा बल्कि हमारी लीग, हमारे देश और भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करेगा. क्रिस्टियानो आपका नए घर में स्वागत है.’
मिलेगी इतनी रकम
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रोनाल्डो की कीमत पश्चिम एशिया में 20 करोड़ डॉलर से ज्यादा हो सकती है कुछ रिपोटरें में दावा किया गया है कि उन्हें प्रति वर्ष साढ़े सात करोड़ डॉलर मिलेंगे, प्लस सभी इन्सेन्टिव्स और विज्ञापन कमाई और बिक्री का कुछ प्रतिशत.
शिन्हुआ ने कहा कि पुर्तगाली कप्तान पहली बार अपने करियर में बड़ी यूरोपियन लीग छोड़ेंगे. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस वर्ष नवम्बर में मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ अपना अनुबंध समाप्त कर लिया था. उनका कतर विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था जहां वह सिर्फ एक गोल ही कर पाए थे और पुर्तगाल को क्वार्टरफाइनल में मोरक्को से हार का सामना करना पड़ा था.
(इनपुट: आईएएनएस)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं