India vs Sri Lanka T20 Series: भारतीय टीम नए साल का आगाज श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से करेगी. सीरीज का पहला टी20 मुकाबला मुंबई में 3 जनवरी से खेला जाएगा. इसके लिए टीम का चयन कर लिया गया है और कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है. इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी भी जिसे प्लेइंग-11 में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है.
हार्दिक को कमान
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 3 जनवरी से शुरू होगी. पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कप्तान के तौर पर अहम जिम्मेदारी निभाएंगे. उन पर यह भी जिम्मेदारी रहेगी कि साल की पहली सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिलाएं.
प्रयोग से बचना चाहेंगे
हार्दिक पांड्या पर ये भी जिम्मेदारी होगी कि वह भविष्य के टी20 कप्तान के तौर पर अपनी जगह को सुनिश्चित करें. ऐसे में वह तीन मैचों की इस सीरीज में प्रयोग करने से बचेंगे. भले ही कई युवा खिलाड़ियों को टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है लेकिन हार्दिक अनुभवी क्रिकेटरों पर भरोसा करने में पीछे नहीं रहेंगे. प्रयोग करने से सफलता मिलती है तो हार्दिक के लिए तारीफ की बात होगी लेकिन अगर नुकसान हुआ तो उनके फैसलों की आलोचना भी शुरू हो जाएगी.
ऋतुराज को मौका मिलना मुश्किल
टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन कर लिया गया है. सूर्यकुमार यादव को उप-कप्तान बनाया गया है जिन्होंने साल 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया. इस बीच ऋतुराज गायकवाड़ की प्लेइंग-XI में जगह बननी मुश्किल नजर आ रही है. दरअसल, वह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं. और ऋषभ पंत की गैर-मौजूदगी में बतौर विकेटकीपर जिम्मेदारी निभाने को तैयार ईशान किशन ओपनर के रूप में उतारे जा सकते हैं. शुभमन गिल भी सीरीज का हिस्सा हैं और वह दूसरे ओपनर रहेंगे. फिर नंबर-3 पर सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है. संजू सैमसन भी टीम का हिस्सा हैं. इसी के चलते गायकवाड़ को अपने मौके का फिलहाल इंतजार करना होगा.
भारत (संभावित प्लेइंग-11) : ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं