रिपोर्ट- पप्पू पांडेय, अमेठीअमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है. जहां चोरों ने रिटायर्ड फौजी के घर को निशाना बनाते हुए 8 लाख से अधिक के जेवर समेत बड़ी संख्या में कीमती सामान लेकर फरार हो गए. चोरी होने की जानकारी मिलते ही परिजनों ने स्थानीय पुलिस को शिकायत की. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है. फिलहाल चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई चोरी की इतनी बड़ी वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र में गोरियाबाद चौकी क्षेत्र के गायत्री नगर मोहल्ले का है. चोरों ने यहां भूतपूर्व रिटायर्ड फौजी पवन शुक्ला के घर को निशाना बनाया. पार्वती पाठक ने बताया कि घर में रखे आठ लाख से अधिक के जेवर समेत बड़ी संख्या में महंगे सामान चोरी हुए हैं. हैरानी की बात तो ये है कि चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर इतनी बड़ी वारदात पुलिस गश्त पर भी कई तरह के सवार खड़े करते हैं.जल्द खुलासे का दावा कर रही पुलिसवहीं पूरे मामले पर जामो थाना प्रभारी अखिलेश गुप्ता ने बताया कि पूरा परिवार 30 नवंबर को शादी में शामिल होने के लिए सूरत गया हुआ था. घर में चोरी की सूचना इनके पड़ोसियों ने परिवार को दी. जिसके बाद घर की बेटी ने मामले में शिकायत पुलिस से की है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम, फॉरेंसिक व सर्विलांस टीम समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुट गए हैं. साथ ही बताया कि जब मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो देखा कि घर के पीछे का दरवाजा अंदर से तोड़ा गया है और घर का सामान भी बिखरा हुआ मिला है. फिलहाल पीड़िता की तहरीर पर धारा 380, 457 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 31, 2022, 12:36 IST
Source link