Ghaziabad: हेल्दी और टेस्टी मोमोज खाना है तो आ जाइये आंटी मोमोज अड्डा, युवाओं की उमड़ती है भीड़

admin

Ghaziabad: हेल्दी और टेस्टी मोमोज खाना है तो आ जाइये आंटी मोमोज अड्डा, युवाओं की उमड़ती है भीड़



रिपोर्ट- विशाल झा

गाजियाबाद. क्या आप भी मोमोज लवर हैं और शाम होते ही मोमोज खाने की तलब उठती है तो ये खबर आपके लिए है. गाजियाबाद में शालीमार गार्डन स्थित आंटी मोमोज अड्डा अब युवाओं के बीच नई पहचान बना रहा है. यहां हर प्रकार के हेल्दी मोमोज बनाए जाते हैं. हेल्दी इसलिए क्योकि इनमें अजिनीमोटो और मेदे का इस्तेमाल नहीं किया जाता है और बल्कि सूजी से मोमोज तैयार किए जाते हैं.

क्या है आंटी मोमोज अड्डा की कहानी

आंटी मोमोज अड्डा की कहानी बड़ी उतार -चढ़ाव से गुजरी है. दरअसल ये नाम रेनू घोष के बेटे रूद्र ने दिया. उनका मन था मां के नाम से दुकान खोला जाए. रूद्र पेशे से डांस टीचर हैं और बच्चों को डांस सिखाते हैं. लेकिन लॉकडाउन के वक्त स्थिति खराब हो गयी, इसलिए सोचा कुछ खाने खिलाने का काम शुरू किया जाए.

लगभग सभी मोमोज बेचने वाले अजिनीमोटो और मेदा का इस्तेमाल करते हैं, जो पेट के लिए अच्छा नहीं होता है. कितनी बार पेट दर्द, उलटी जैसी समस्या भी हो जाती है. आंटी मोमोज की संचालक रेनू घोष ने बताया कि उनकी जान- पहचान के एक को मोमोज खाना महंगा पड़ गया. उसका ऑपरेशन करवाना पड़ा. इसलिए अब वह मेदा नहीं सूजी से मोमोज तैयार करती हैं.

फिलहाल तीन लोग जिनमें मालकिन रेनू घोष, बेटा रूद्र और मनीषा मोमोज की दुकान को संचालित कर रहे हैं. आंटी मोमोज अड्डा पर कई प्रकार के मोमोज आपको चखने को मिलेंगे. जिनमें चिकन मोमोज और तंदूर मोमोज और चॉकलेट मोमोज प्रमुख हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 22:38 IST



Source link